भारत से लड़की को दुबई बुला पाकिस्तानी प्रेमी ने दिया ऐसे धोखा

Edited By Tanuja,Updated: 24 Nov, 2019 11:51 AM

meerut teacher kidnapping case lover nadeem ran away to pakistan

एक शिक्षिका को दुबई बुलाने वाला उसका प्रेमी वहां से पाकिस्तान पहुंच गया । दुबई स्थित भारतीय दूतावास अधिकारियों के लगातार ...

इंटरनेशनल डेस्कः भारत के यूपी राज्य के मेरठ शहर की एक शिक्षिका को दुबई बुलाने वाला उसका प्रेमी नदीम वहां से पाकिस्तान भाग गया है। दुबई स्थित भारतीय दूतावास अधिकारियों के लगातार फोन कॉल्स आने के बाद वह बुरी तरह घबरा गया और शुक्रवार रात फ्लाइट से पाकिस्तान लौट गया।  नदीम  जो उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र का रहने वाला है, से जब एक सोशल मीडिया यूजर ने फोन पर बातचीत की तो उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए इस प्रकरण की जानकारी से भी इंकार किया। जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से 8 नवंबर को एक शिक्षिका लापता हुई थी।

PunjabKesari

विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) नई दिल्ली ने उसके दुबई जाने की पुष्टि की है। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत का मूल निवासी नदीम इस शिक्षिका के संपर्क में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर था। दुबई स्थित भारतीय दूतावास लगातार पीड़ित परिजनों के संपर्क में है। एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के रहने वाले सोशल मीडिया एक्सपर्ट ने पाकिस्तानी नदीम के सभी ठिकाने खोज निकाले। मोबाइल नंबर हासिल होने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर विकी सिंह ने शुक्रवार रात नदीम से फोन पर बातचीत की। विकी सिंह ने खुद को दुबई में होना बताया और मेरठ में हो रहे प्रकरण की जानकारी दी।

PunjabKesari

नदीम से जब यह कहा गया कि उसे भारत की एजेंसियां ढूंढ रही हैं तो यह सुनकर वह घबरा गया। बोला, मुझे करीब 25-30 नंबरों से अलग-अलग कॉल आ चुकी हैं। लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं। मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि मेरी फेसबुक-इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर उसका दुरुपयोग किया गया हो। करीब तीन मिनट की बातचीत में नदीम ने ऐसा जाहिर नहीं होने दिया कि उसका, शिक्षिका से कोई ताल्लुक भी है। नदीम ने कहा कि फिलहाल वह पाकिस्तान जा रहा है, अब लौटकर बात करेगा।

 

बातचीत के वक्त एक आवाज सुनाई दे रही है, जो अक्सर एयरपोर्ट के काउंटर से बोली जाती है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शिक्षिका भी नदीम के साथ गई है या नहीं। यदि नदीम, शिक्षिका को झूठ बोलकर पाकिस्तान गया है तो अब उसके भारत आने के आसार हो सकते हैं। सोशल मीडिया यूजर ने नदीम से बातचीत के दो ऑडियो 'हिन्दुस्तान' को मुहैया कराए हैं। पीड़ित परिवार ने दोनों ऑडियो दुबई स्थित भारतीय दूतावास को भेज दिए हैं।

PunjabKesari

जाने क्या है मामला? 
मेरठ के कंकरखेड़ा से व्यापारी की बेटी को लव जिहाद में फंसाने वाले नदीम  से युवती  फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ी थी। युवती का पासपोर्ट इसी चार नवंबर को बना था। आठ नवंबर को युवती घर से निकली थी  लेकिन लापता हो गई थी। जांच में पता चला कि युवती की अंतिम लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट थी और वह आठ नवंबर की रात को दुबई पहुंच गई थी। 17 नवंबर को युवती के पिता ने पीएमओ, विदेश मंत्री, विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर बेटी को दुबई से लाने की गुहार लगाई थी। 18 नवंबर को कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया (सीजीआई) दुबई की तरफ से युवती के पिता को ट्वीट कर कहा गया कि आपकी बेटी को ढूंढने के लिए हमने दुबई की एजेंसियों से बात की है। दुबई में भारतीय दूतावास के अफसरों ने भी नदीम के पते की जानकारी ली है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!