एग्जिट पोल्स के संकेतों के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने की बैठक

Edited By Yaspal,Updated: 09 Dec, 2018 04:44 AM

meeting of bjp president after sign of exit polls

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स ने बीजेपी और कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी है। एक ओर बीजेपी एग्जिट पोल के बाद मंथन करने में जुट गई है। चुनाव खत्म होने के 24 घंटों के भीतर ही...

नेशनल डेस्कः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स ने बीजेपी और कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी है। एक ओर बीजेपी एग्जिट पोल के बाद मंथन करने में जुट गई है। चुनाव खत्म होने के 24 घंटों के भीतर ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने महासचिवों के साथ शनिवार शाम को अहम बैठक की। माना जा रहा है कि इस बैठक में एग्जिट पोल से मिले संकेतों पर चर्चा की गई है। वहीं इन नतीजों से उत्साहित कांग्रेस 2019 के आम चुनावों के मद्देनजर बीजेपी पर हमलावर होने की रणनीति बना रही है। पार्टी की पूरजोर कोशिश होगी कि शीतकालीन सत्र में बीजेपी को हर मोर्चे पर घेरा जाए।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है, जिस दिने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, उसी दिन से शीतकालीन सत्र की भी शूरुआत होगी। लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से साफ हो गया है कि सत्र बेहद हंगामेदार होने वाला है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में एक इंस्पेक्टर की मॉब लिंचिंग की घटना हुई है और सरकार इसमें शामिल लोगों का समर्थन कर रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने बयान देकर जो माहौल तैयार किया है, उससे पूरा देश प्रभावित हो रहा है। हम ऐसे सभी मामलों को संसद में उठाएंगे।
PunjabKesari
एग्जिट पोल्स के नतीजे विपक्ष के लिए संजीवनी का काम कर सकते हैं। अगर एग्जिट पोल के मुताबिक नतीजे आए, तो संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के आक्रामक तेवर देखने को मिल सकते हैं। कांग्रेस फिर से सेंटर पॉइंट में दिखेगी और विपक्षी एकता की धुरी बनने की फिर एक कोशिश हो सकती है। राफेल से लेकर किसानों का मुद्दा और नोटबंदी से हुई दिक्कतों पर विपक्ष की घेराबंदी कर सकता है। कांग्रेस राफेल डील, मॉब लिचिंग, नोटबंदी से लोगों को हुई परेशानी और हाल में आए जीडीपी के आंकड़ों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेगी।
PunjabKesari
वहीं बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, कांग्रेस करप्शन के क्रांग्रेस करप्शन के क्रांतिकारियों का कुनबा है। जहां पर अगुस्टा करप्शन को भी अगुस्टा क्रांति बनाने की कोशिश होती है। इनका बस चले तो, ये जितने भी करप्शन हुए हैं। उन्हें क्रांति बना दे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!