बंद कमरे में हुई शाह और भागवत की बैठक, राम मंदिर निर्माण पर हुई चर्चा

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Nov, 2018 11:37 AM

meeting of shah and bhagwat discussions on construction of ram temple

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार देर रात संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की। शाह गुरुवार रात करीब दो बजे मुंबई के रामभाऊ महालगी प्रबोधनी में मोहन भागवत से मिलने पहुंचे।

मुंबई:  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार देर रात संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की। शाह गुरुवार रात करीब दो बजे मुंबई के रामभाऊ महालगी प्रबोधनी में मोहन भागवत से मिलने पहुंचे। माना जा रहा है कि दोनों के बीच राम मंदिर और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बंद कमरे के अंदर दोनों के बीच बैठक करीब एक घंटे तक चली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद पर सुनवाई अगले साल तक टालने के निर्णय के बाद इस पर सियासी घमासान मचा हुआ है।
PunjabKesari
भाजपा नेता भी राम मंदिर पर मोदी सरकार से कोई अहम कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद भी राम मंदिर के लिए सरकार से अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं। राम मंदिर की मांग के बीच शाह और भागवत की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिनों तक ठाणे के भयंदर में चलने वाली बैठक का आज आखिरी दिन है।
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक संघ प्रमुख ने बैठक में राष्ट्रीय, सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर मंथन किया। उल्लेखनीय है कि आरएसएस की मांग है कि जल्द से जल्द मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाए। वहीं, शाह ने भी हाल ही में कहा था कि उनकी इच्छा है कि 2019 से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाए। संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा कि सरकार को अब 1994 में किए गए वादों को पूरा करने का समय आ गया है और उसे इससे पीछे नहीं हटना चाहिए।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!