2012 में कस्टम ड्यूटी अदा किए बिना मेहुल चौकसी लाया 1103 किलो सोना

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Feb, 2018 01:30 AM

mehul launches 1103 kg gold without paying custom duty in 2012

पीएनबी के 11300 करोड़ रुपए लेकर भागे नीरव मोदी के मामा मेहुल चौकसी भी सोना तस्करी में संलिप्त रहा है। कस्टम विभाग को मेहुल की करतूत का पता चल गया था। आयकर विभाग ने 2012 में उसके खिलाफ जांच शुरू की थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका।

नेशनल डेस्क: पीएनबी के 11300 करोड़ रुपए लेकर भागे नीरव मोदी के मामा मेहुल चौकसी भी सोना तस्करी में संलिप्त रहा है। कस्टम विभाग को मेहुल की करतूत का पता चल गया था। आयकर विभाग ने 2012 में उसके खिलाफ जांच शुरू की थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका।

सामाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन एस रॉय का कहना है कि उसने कुछ आरटीआइ लगाई थीं, जिनके जवाब में पता चला कि चौकसी की कंपनियां अवैध तौर पर सोना भारत में ला रही थीं। कस्टम विभाग से पता चला कि चौकसी की कंपनियां गीतांजलि प्रा. लि. 750 किलो, गीतांजलि ज्वैलरी लि. 171 किलो, गिली इंडिया लि. 182 व 134 किलो सोना भारत में लेकर आईं।

इसकी एवज में कस्टम विभाग को एक पैसे की ड्यूटी का भुगतान नहीं किया गया। रॉय का कहना है कि उसे यह भी पता चला कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास उसकी एक कंपनी गीतांजलि ज्वैलरी लि. दर्ज भी नहीं है। इस कंपनी का कोई भी रिकार्ड उसे नहीं मिल सका। बावजूद इसके यह कंपनी 171 किलो सोना देश में अवैध तौर पर लाने में सफल रही।

रॉय का कहना है कि उन्होंने आयकर विभाग के तत्कालीन महानिदेशक को 16 अगस्त 2012 में शिकायत दी थी। उसने मामले में कार्रवाई कराने के लिए काफी मशक्कत की। 2017 में उसने आयकर महानिदेशक मुंबई बीडी विश्नोई से संपर्क साधा। उन्होंने सहयोग किया और कहा कि मामले में संबंधित प्रधान निदेशक पीएस पेनिया से संपर्क करें। पेनिया ने उनसे कहा कि वह वित्त मंत्रालय की स्थानीय यूनिट के संपर्क में रहें। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर वह लगातार कोशिशें करता रहा, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी।

रॉय का कहना है कि आरटीआई के जवाब में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली हैं। भारत की तीन दर्जन कंपनियों ने 75 टन सोने का आयात किया पर कस्टम ड्यूटी अदा नहीं की।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!