लॉकडाउन में पुलिसवालों के लिए दिल्ली में चल रही मेट्रो, मिल रही फ्री सर्विस

Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Apr, 2020 09:08 AM

metro running in delhi for the policemen in lockdown getting free service

कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है जिसके चलते रेल, बसों के चक्के थमें हुए हैं। दिल्ली में भी आम लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं बंद हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक पुलिसवालों के लिए मेट्रो अब भी चल रही है। दरअसल ड्यूटी पर तैनात...

नई दिल्ली: कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है जिसके चलते रेल, बसों के चक्के थमें हुए हैं। दिल्ली में भी आम लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं बंद हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक पुलिसवालों के लिए मेट्रो अब भी चल रही है। दरअसल ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को घर, थाने या बैरक आदि जाने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए उनके लिए मेट्रो चल रही हैं। इतना ही नहीं 5 मेट्रो लाइनों के सभी स्टेशनों पर ट्रेनें रुक भी रहीं हैं और वहां से पुलिसवालों को पिक एंड ड्रॉप भी कर रही हैं। इसमें जो सबसी बड़ी बात है वो यह कि डीएमआरसी मेट्रो में सफर कर रहे पुलिसवालों से कोई किराया नहीं वसूल रही है।

 

पुलिसवालों के आई कार्ड देखकर उन्हें मेट्रो स्टेशनों में एंट्री दी जा रही है और उनके लिए एक शेड्यूल भी तैयार किया गया है, जो सभी जिलों और यूनिटों में तैनात पुलिसवालों के बीच सर्कुलेट कर दिया है, ताकि पुलिसकर्मी इस शेड्यूल के अनुसार ड्यूटी पर आने-जाने की अडवांस प्लानिंग कर सकें। किसी पुलिसकर्मी का घर, ऑफिस या ड्यूटी की जगह किसी मेट्रो स्टेशन के आसपास है और उनके पास आने-जाने के लिए कोई साधन नहीं है, तो वह फ्री में मेट्रो के जरिए आ-जा सकते हैं और यह सुविधा 14 अप्रैल तक जारी रहेगी।  इन ट्रेनों का शेड्यूल इस तरह से बनाया गया है कि सुबह और शाम को, दोनों समय सवा 7 बजे से सवा 9 बजे के बीच पुलिसकर्मियों को आने-जाने के लिए हर रूट पर कम से कम 2-2 ट्रेनें मिल सकें।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!