कोरोना पर हेल्थ बुलेटिन जारी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति

Edited By vasudha,Updated: 10 Apr, 2020 04:40 PM

ministry of health report on corona virus

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना पर देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि विदेश में फसे लोग हर हालात में वापस आएंगे। दूतावास के जरिए भारतीयों के साथ संपर्क किया जा रहा है। इसके साथ ही भारत से 20,473 विदेशियों को सुरक्षित निकाला गया है...

नेशनल डेस्क: स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि कल से आज तक कोरोना के 678 नए केस आए हैं। देशभर में कुल मामले 6412 हो चुके हैं। अभी तक 199 मौत हुई हैं जिसमें से 33 मौत पिछले एक दिन में हुई हैं। ​हालांकि इस बीच 503 लोग ठीक भी हो चुके हैं।  उन्होंने बताया कि जांच के लिए 146 सरकारी और 76 प्राइवेट लैब हैं जिनमें कोरोना की जांच हो रही है। हम पहले 100 की संख्या में टेस्ट कर रहे थे और हमने दो दिन में 16 हजार टेस्ट किए। इसमें 0.2 प्रतिशत केस ही पॉजिटिव पाए गए।  

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन से इनकार करते हुए कहा कि हमें बस सावधान रहने की जरूरत है। वहीं विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश में फसे लोग हर हालात में वापस आएंगे। दूतावास के जरिए भारतीयों के साथ संपर्क किया जा रहा है। इसके साथ ही भारत से 20,473 विदेशियों को सुरक्षित निकाला गया है। मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि आज राज्य सरकारों को पत्र लिखते हुए कहा कि  लॉकडाउन का इंफोर्समेंट सूचारू रूप से करें विशेषकर आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए करें। 

PunjabKesari

श्रीवास्तव ने बताया कि कल गृह मंत्री ने सीमा सुरक्षा अधिकारियों के साथ भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की ।उन्होंने आदेश दिया कि बॉर्डर पर सतर्कताऔर भी बढ़ा दी जाए खासकर उन क्षेत्रों में जहां फेंसिंग नहीं है, कोई भी क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट नहीं होने दिया जाए। 

PunjabKesari

बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 547 नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक इसके 6412 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 71 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 30 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 199 हो गया है। अभी तक कोरोना संक्रमित 504 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़ी है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!