कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और ऐसे में एक-दूसरे से जुड़ने के लिए लोग वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीडियो कॉलिंग/कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom को लेकर एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यह ऐप सुरक्षित नहीं है, लोग इसका सावधानी स
नेशनल डेस्कः कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और ऐसे में एक-दूसरे से जुड़ने के लिए लोग वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीडियो कॉलिंग/कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom को लेकर एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यह ऐप सुरक्षित नहीं है, लोग इसका सावधानी से इस्तेमाल करें। गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने पहले भी 6 फरवरी, 30 मार्च को इसको लेकर जानकारी दी थी कि लोग इसके इस्तेमाल पर सतर्कता बरतें।

गृह मंत्रालय ने Zoom पर बात करने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं, जो इस प्रकार हैं-
- हर मीटिंग के लिए नई यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
- वेटिंग रूम को एनेबल करें, ताकि कोई भी यूजर तभी कॉल में शामिल हो सके जब कॉन्फ्रेंस करने वाला परमिशन दे।
- ज्वाइन ऑप्शन को डिसऐबल कर दें।
- स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन सिर्फ होस्ट के पास रखें।
- किसी व्यक्ति के लिए रिज्वाइन का ऑप्शन बंद रखें।
- फाइल ट्रांसफर के ऑप्शन का कम से कम इस्तेमाल करें।

बता दें कि लॉकडाउन में कई कंपनियों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में एक-दूसरे कर्मचारी से कनेक्ट होने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉल इन दिनों काफी बढ़ गई है। कई दफ्तर और लोग Zoom ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, पिछले दिनों इसकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए थे। बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने भी इसके लिए Zoom ऐप का ही इस्तमाल किया।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बीच सड़क लोगों से करवाया कसरत-योगा, वीडियो वायरल
NEXT STORY