वीडियो कॉल ऐप Zoom के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा- यह सुरक्षित नहीं

Edited By Seema Sharma,Updated: 16 Apr, 2020 04:30 PM

ministry of home affairs issued advisory for video call app zoom

कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और ऐसे में एक-दूसरे से जुड़ने के लिए लोग वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीडियो कॉलिंग/कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom को लेकर एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय एडवाइजरी जारी करते...

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और ऐसे में एक-दूसरे से जुड़ने के लिए लोग वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीडियो कॉलिंग/कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom को लेकर एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यह ऐप सुरक्षित नहीं है, लोग इसका सावधानी से इस्तेमाल करें। गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने पहले भी 6 फरवरी, 30 मार्च को इसको लेकर जानकारी दी थी कि लोग इसके इस्तेमाल पर सतर्कता बरतें।

PunjabKesari

गृह मंत्रालय ने Zoom पर बात करने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं, जो इस प्रकार हैं-

  • हर मीटिंग के लिए नई यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  • वेटिंग रूम को एनेबल करें, ताकि कोई भी यूजर तभी कॉल में शामिल हो सके जब कॉन्फ्रेंस करने वाला परमिशन दे।
  • ज्वाइन ऑप्शन को डिसऐबल कर दें।
  • स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन सिर्फ होस्ट के पास रखें।
  •  किसी व्यक्ति के लिए रिज्वाइन का ऑप्शन बंद रखें।
  • फाइल ट्रांसफर के ऑप्शन का कम से कम इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

बता दें कि लॉकडाउन में कई कंपनियों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में एक-दूसरे कर्मचारी से कनेक्ट होने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉल इन दिनों काफी बढ़ गई है। कई दफ्तर और लोग Zoom ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, पिछले दिनों इसकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए थे। बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने भी इसके लिए Zoom ऐप का ही इस्तमाल किया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!