रक्षा मंत्रालय के बाद गृह मंत्रालय की वेबसाइट भी ठप

Edited By Yaspal,Updated: 07 Apr, 2018 05:12 AM

ministry of home affairs postponed even after the ministry of defense

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद शाम करीब 6:25 बजे गृह मंत्रालय की वेबसाइट भी नहीं खुली। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि इसे भी हैक किया गया है।गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक वेबसाइट में कुछ नए सुरक्षा फीचर डाले जा रहे हैं,...

नेशनल डेस्कः रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद शाम करीब 6:25 बजे गृह मंत्रालय की वेबसाइट भी नहीं खुली। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि इसे भी हैक किया गया है।गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक वेबसाइट में कुछ नए सुरक्षा फीचर डाले जा रहे हैं, इसलिए यह अभी नहीं खुल रही। गृह मंत्रालय की वेबसाइट को खोलते ही लिखा आता है कि यह अभी ऑफलाइन है और तकनीकी कारणों से उपलब्ध नहीं है। 

Website of Ministry of Home Affairs down. Earlier, Ministry of Defence website was hacked and Chinese characters appeared on the website home page. pic.twitter.com/ZWKZLaKLb2

— ANI (@ANI) April 6, 2018


बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को करीब 4:30 बजे हैक कर लिया गया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसे जल्द ही दुरूस्त कर लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय की वेबसाइट को पिछले साल 2017 में भी हैक कर लिया गया था। 

 


भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट https://mod.gov.in है। शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की खबर सामने आई। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार वेबसाइट पर दिखाई दे रहा शब्द चीनी भाषा का है। हालांकि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं वेबसाइट के मुख्य पेज पर दिखाई दे रहे चीनी शब्द का मतलब 'होम' बताया जा रहा है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर जानकारी दी कि MoD वेबसाइट के हैक मामले को संज्ञान में लिया गया है और उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!