टिक टॉक स्टार मोहित मोर की हत्या में शामिल था नाबालिग, पुलिस ने पकड़ा

Edited By Seema Sharma,Updated: 24 May, 2019 04:31 PM

minor involved in the murder of mohit more was caught by police

टिक टॉक स्टार जिम ट्रेनर मोहित मोर की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने नाबालिग हत्यारे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उस नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोहित की हत्या की।

नई दिल्लीः टिक टॉक स्टार जिम ट्रेनर मोहित मोर की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने नाबालिग हत्यारे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उस नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोहित की हत्या की। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को द्वारका के धुलसिरस गांव के पास से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया है।

पैसों के लेन-देन का था मामला
स्पेशल सेल डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक आरोपी नाबालिग के खिलाफ पुलिस के पास सीसीटीवी भी मौजूद है, जिसमें उसकी संलिप्तता साबित हो रही है। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि मोहित ने विकास दलाल के एक परिचित से 20 लाख रुपए उधार लिए थे और वह पैसे देने में आनाकानी कर रहा था। बार-बार पैसे मांगने पर भी जब मोहित ने पैसे नहीं दिए, तो आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रची। इसके बाद 21 मई को एक साइबर कैफे में घुसकर आरोपियों ने मोहित को मौत के घाट उतार दिया।
PunjabKesari
बता दें कि 21 मई मंगलवार शाम करीब 5 बजे वह वह इलाके में स्थित शनिमंदिर के पास स्थित एक फोटो स्टेट की दुकान में गया था। थोड़ी ही देर बाद एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर जिस गली में दुकान थी उसके मोड़ पर आए तीन युवकों में से दो दुकान में पहुंचे, इसमें से दो ने हेलमेट पहन रखा था, वहीं एक बिना हेलमेटे के था। इससे पहले कि मोहित कुछ समझ पाता, स्कूटी पर सवार दो युवक पिस्टल लेकर दुकान में घुसे और उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। करीब सात गोलियां लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। उनके जाने के बाद मोहित के ही एक दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

PunjabKesari
टिक टॉक का सेलिब्रिटी मोहित
सोशल साइट टिक टॉक पर मोहित के 5.17 लाख फॉलोवर हैं। मोहित के दोस्तों की मानें तो मोहित जिम ट्रेनर होने के साथ ही गाना भी बहुत अच्छा गाता था। मोहित अकसर अपने गाने और अन्य वीडियो बनाकर टिक टॉक पर डालता था। टिक टॉक पर बहुत सक्रिय होने के चलते लोग उसे पसंद किया करते थे और उसके साथ जुड़े रहते थे। यही वजह है कि उसके टिक टॉक पर 5.17 और इंस्टाग्राम पर 3 हजार फॉलोवर हैं।
PunjabKesari
तब तक दागते रहे गोलियां, जब तक उन्हें लगा नहीं कि वह मर गया
हमला करने वाले दोनों ही बदमाश सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल लेकर आए थे। दुकान में घुसने के साथ दोनों ने मोहित पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दीं। इसमें से कुछ गोलियां मोहित को लगी और वह दुकान में रखे सोफे पर गिर गया। इसके बाद दोनों उसके पास गए और उस पर जब तक गोलियां दागते रहे, जबतक कि दोनों को यह एहसास न हो गया कि उसकी मौत हो गई है। उस पर कुल 13 गोलियां बरसाई गई, जिसमें से 7 गोलियां उसे लगी हैं।
PunjabKesari
सीसीटीवी में दिखे हत्यारे
हत्या की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का चेहरा वारदात स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस को मिले सीसीटीवी में हत्या को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश दिख रहे हैं, जिसमें एक ने हेलमेट पहन रखी है। वहीं दूसरा बिना हेलमेट का है। एक बदमाश गली के मोड़ पर ही स्कूटी लेकर खड़ा था। तत्काल पुलिस उस फुटेज के माध्यम से हत्यारे की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!