करगिल विजय दिवसः मिराज 2000 वो फाइटर जेट, जिसने करगिल युद्ध का पलट दिया पासा

Edited By Yaspal,Updated: 26 Jul, 2019 08:41 PM

mirage 2000 fighter jet which overturns kargil war

वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि करगिल लड़ाई के दौरान ‘मिराज 2000'' विमान की तैनाती ‘पासा पलटने वाली'' साबित हुई तथा लड़ाई का रुख भारत के पक्ष में हो गया। ‘मिराज 2000'' ने 1999 में तीन महीने तक करगिल...

नई दिल्लीः वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि करगिल लड़ाई के दौरान ‘मिराज 2000' विमान की तैनाती ‘पासा पलटने वाली' साबित हुई तथा लड़ाई का रुख भारत के पक्ष में हो गया। ‘मिराज 2000' ने 1999 में तीन महीने तक करगिल की बर्फीली चोटियों पर चली इस लड़ाई में अहम भूमिका निभायी थी और उसने टाइगिर हिल पर दुश्मन के बंकरों को निशाना बनाया था।
PunjabKesari
वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायुसेना द्वारा ‘मिराज 2000' की करगिल युद्ध में तैनाती पासा पलटने वाला साबित हुयी क्योंकि इससे हमारी सेना का पलड़ा दुश्मन पर भारी पड़ गया। उन्होंने दावा किया कि भारत की प्रौद्योगिकी बेहतर है और उस समय दुश्मन के ‘एफ-16' में उचित हथियार प्रणाली नहीं लगी थी। पाकिस्तान कंधे पर ढ़ोने वाली हथियार प्रणाली स्टिंगर (मैन पोर्टबल एयर डिफेंस सिस्टम) का इस्तेमाल कर रहा था जिसके तहत सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें दागी जाती है।
PunjabKesari
अधिकारी ने कहा कि लेजर गाइडेड बमों (एलजीबी) से लैस ‘मिराज 2000' के इस्तेमाल से हमारा अभियान स्टिंगर की गिरफ्त से बाहर निकला और दुश्मन को तरकीब बदलनी पड़ी जो पासा पलटने वाली साबित हुयी। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार नहीं की और नियंत्रण रेखा के अंदर घुसपैठियों पर प्रहार किया। भारत ने शुक्रवार को करगिल विजय की 20 वीं वर्षगांठ मनायी और शहीद सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान एवं साहस को नमन किया। इस युद्ध में भारत को 500 सैनिक गंवाने पड़े थे।
PunjabKesari
भारतीय वायुसेना इस दौरान ‘ऑपरेशन सफेद सागर' में शामिल हुयी जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने पहली बार दुश्मन को निशाना बनाने के लिए बेहद सटीकता वाले बमों का इस्तेमाल किया। इस लड़ाई के दौरान कई उड़ान भर चुके वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने कहा, ‘‘ एलजीबी से लैस मिराज 2000 करगिल युद्ध में पासा पलटने वाला साबित हुआ।''
PunjabKesari
संयोग से ‘मिराज 2000' का ही पाकिस्तान में आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए बालाकोट हवाई हमले में इस्तेमाल किया गया, क्योंकि यह बिल्कुल सटीकता के साथ लक्ष्य को निशाना बनाता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!