मीरवायज का यू.एन. से आग्रह , जमीनी हालात के आकलन के लिए कश्मीर भेजें टीम

Edited By Monika Jamwal,Updated: 07 Dec, 2018 04:41 PM

mirwazi appeal un to send team for observe kashmir situation

कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति को गंभीर करार देते हुए हुरियत कांफ्रैंस (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर में जमीनी स्थिति का संज्ञान लेने के लिए घाटी में उच्च स्तरीय दल भेजने का आग्रह किया।

श्रीनगर : कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति को गंभीर करार देते हुए हुरियत कांफ्रैंस (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर में जमीनी स्थिति का संज्ञान लेने के लिए घाटी में उच्च स्तरीय दल भेजने का आग्रह किया। आज यहां ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जनसभा को संबोधित करते हुए मीरवायज ने कहा कि हमने पहले ही कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट का स्वागत किया है लेकिन यह समय है कि दल को कश्मीर में मौके के निरीक्षण के लिए भेजा जाए। 


मीरवायज जिनको जुमा नमाज से एक घंटा पहले नजरबंदी से रिहा किया गया ने कहा कि विश्व अधिकार दिवस से पहले सभी प्रतिरोध नेताओं को हिरासत में लिया जाना बेहद निंदाजनक है। इसके अलावा कार्यकर्ताओं पर रात के दौरान छापे मारे जा रहे हैं जबकि कैंडल लाइट प्रदर्शनों को भी इजाजत नहीं दी जा रही है। इस बीच जुमा नमाज के तुरन्त बाद मीरवायज के नेतृत्व में जामिया मस्जिद के बाहर कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनों के बढ़ते ग्राफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। 

 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!