नमस्‍ते गैंग: बुजुर्गों के पैर छूकर उड़ा लेते थे गहने, अब तक 100 को बना चुके हैं शिकार

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Oct, 2020 03:49 PM

miscreant who was robbing by greeting people was arrested in delhi

दिल्ली पुलिस ने नमस्ते गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने का मंगलवार को दावा किया। यह गैंग लोगों से लूटपाट करने से पहले हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करता है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला चांद मोहम्मद (35) बुजुर्ग लोगों को उनके किसी...

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस ने नमस्ते गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने का मंगलवार को दावा किया। यह गैंग लोगों से लूटपाट करने से पहले हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करता है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला चांद मोहम्मद (35) बुजुर्ग लोगों को उनके किसी संबंधी का परिचित या दोस्त बनकर निशाना बनाता था और उनके गहने लूट ले जाता था। उन्होंने बताया कि मोहम्मद ने 2017 के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में ऐसे 100 से अधिक अपराधों को अंजाम दिया।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने शिकारों को हाथ जोड़कर नमस्कार करता था और उनके पैर छूकर आशीर्वाद मांगता था। वह कपट से उनसे उनके गहने मांग लेता था और फिर वहां से फरार हो जाता था। आरोपी के अतिरिक्त पुलिस ने फरीदाबाद के ही रहने वाले दिनेश कुमार सोनी नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जो मोहम्मद से कथित तौर पर चोरी की वस्तुएं खरीदता था। पुलिस के मुताबिक 17 अक्तूबर को 70 साल की एक महिला ने इस बारे में शिकायत की, तब मामला प्रकाश में आया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने करीब 60 लाख रुपए तक के गहने चुराए लेकिन ज्यादातर पैसा वह जुएं में हार गया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!