उत्तराखंड जलप्रलय: तपोवन सुरंग में 100 मीटर अंदर पहुंची रेस्क्यू टीम, 12 लोगों को निकाला बाहर

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Feb, 2021 01:14 PM

mission continues to evacuate laborers trapped in tapovan tunnel

उत्तराखंड में धौली गंगा नदी पर स्थित तपोवन-विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना की सुरंग में फंसे 30-35 मजदूरों में से 12 को बाहर निकाल लिया गया है। मजदूरों को बचाने के लिए जुटी रेस्क्यू टीम 100 मीटर तक सुरंग के अंदर पहुंच गई है। उत्तराखंड के चमोली जिले की...

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में धौली गंगा नदी पर स्थित तपोवन-विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना की सुरंग में फंसे 30-35 मजदूरों में से 12 को बाहर निकाल लिया गया है। मजदूरों को बचाने के लिए जुटी रेस्क्यू टीम 100 मीटर तक सुरंग के अंदर पहुंच गई है। उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को ग्लेशियर के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के कारण हिमालय की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी तबाही मची है।

PunjabKesari

परियोजना के महाप्रबंधक अहिरवार ने कहा कि जलविद्युत परियोजना क्षेत्र की एक सुरंग में श्रमिकों एवं अन्य कर्मचारियों समेत करीब 30-35 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि सुरंग को खोलने के लिए मलबे को हटाने के वास्ते जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि तपोवन में 13 गांवों से संपर्क टूट गया है। सेना, NDRF, वायु सेना, ITBP सभी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

PunjabKesari

धौली गंगा नदी में एक बार फिर से जलस्तर बढ़ा
नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने के कारण उत्तराखंड में आई आपदा के बाद धौली गंगा नदी का जलस्तर रविवार की रात एक बार फिर बढ़ गया। इसके चलते आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में घबराहट पैदा हो गई। रविवार रात करीब 8 बजे अचानक धौली गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के चलते अधिकारियों को एक परियोजना क्षेत्र में जारी राहत एवं बचाव कार्य को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

PunjabKesari

परियोजना के महाप्रबंधक (जीएम) ने कहा कि जलविद्युत परियोजना क्षेत्र की एक सुरंग में मजदूरों एवं अन्य कर्मचारियों समेत करीब 30-35 फंसे लोगों को बचाने का अभियान सोमवार की सुबह फिर से शुरू किया जाएगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!