मिशन वंदे भारतः USA और कनाडा के लिए 75 उड़ानों का संचालन करेगी एयर इंडिया

Edited By Yaspal,Updated: 03 Jun, 2020 06:14 PM

mission vande india air india will conduct 75 flights to usa and canada

एयर इंडिया मिशन भारत के तहत 9 जून से 30 जून के बीच 75 उड़ानों की संचालन करेगी। यह उड़ानें अमेरिका और कनाडा में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए संचालित होंगी। एयर इंडिया की ओर से बताया गया है मिशन वंदे भारत के तहत 9 जून से 30 जून के बीच यूएसए और...

नई दिल्लीः एयर इंडिया मिशन भारत के तहत 9 जून से 30 जून के बीच 75 उड़ानों की संचालन करेगी। यह उड़ानें अमेरिका और कनाडा में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए संचालित होंगी। एयर इंडिया की ओर से बताया गया है मिशन वंदे भारत के तहत 9 जून से 30 जून के बीच यूएसए और कनाडा के चुनिंदा रूट के लिए भारत से 75 उड़ानों का संचालन किया जाएगा।
PunjabKesari
इससे पहले बुधवार को केंद्र के वंदे भारत मिशन के तहत दुबई में फंसे 153 भारतीय नागरिकों को लेकर एअर इंडिया की एक विशेष उड़ान चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एआई 1916 उड़ान मंगलवार रात अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इस मिशन के तहत यहां पहुंचने वाली यह तीसरी उड़ान है। इससे पहले, अमेरिका के न्यूयॉर्क और यूक्रेन की राजधानी कीव से 244 भारतीयों को वापस लाया गया है।
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को आई उड़ान के आठ मुसाफिर पंजाब के हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश के 37 यात्री हैं, 13 हरियाणा के, 11 चंडीगढ़ के और चार-चार दिल्ली व जम्मू कश्मीर के, दो-दो यात्री उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के हैं। सभी मुसाफिरों को अधिकारियों की निगरानी में उनके गृह जिले ले जाया गया, जहां उन्हें सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत पृथकवास में रखा जाएगा।
PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!