'मैं पानी का सांप नहीं, कोबरा हूं'...भाजपा के मंच से गरजे मिथुन दा के भाषण की बड़ी बातें

Edited By vasudha,Updated: 07 Mar, 2021 03:34 PM

mithun chakraborty speech

सिने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती काे लेकर सभी अटकलों पर उस समय विराम लग गया जब उन्होंने ब्रिगेड परेड मैदान में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराया। मिथुन दा रविवार दोपहर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य...

नेशनल डेस्क: सिने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती काे लेकर सभी अटकलों पर उस समय विराम लग गया जब उन्होंने ब्रिगेड परेड मैदान में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराया। मिथुन दा रविवार दोपहर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने  हुंकार भ्परते हुए कहा कि जो भी जनता का हक छीनेगा हम उसके खिलाफ खड़े होंगे।  सिने अभिनेता के भाषण की बड़ी बातें कुछ इस प्रकार हैं:-

 

  • मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है, मैं जो बोलता हूं वो करता हूं।  
  • मैं गर्व से कहता हूं कि बंगाली हूं। हम बंगाल में रहने वाले सभी को बंगाली मानते हैं। 
  • आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा है। इतने बड़े नेताओं के साथ मंच साझा करूंगा, ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था।
  • हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं। इनके लिए काम करना मेरा सपना है। 
  • जब मैं 18 साल का था, तब से कामना थी कि वो गरीबों के लिए कुछ करूं और आज वो सपना पूरा हो रहा है
  • मुझ पर भरोसा रखना, मैंने किसी का साथ नहीं छोड़ा है। 
  • आपका हर चीज में हक है। आपके हक को जो कोई छीनने की कोशिश करेगा तो हम आपके लिए खड़े हो जाएंगे
  • मैं पानी का सांप नहीं, कोबरा हूं। 

 

मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी ने आज जोरदार स्वागत किया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में अभिनेता के आवास पर पिछले महीने उनसे मुलाकात की थी । इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गयी थीं । तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य रह चुके अभिनेता ने सारदा पोंजी घोटाले में नाम आने के बाद 2016 में उच्च सदन की सदस्यता छोड़ दी थी । प्रदेश में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और इसकी शुरूआत 27 मार्च से हो रही है। घोष ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री की रैली में करीब 10 लाख लोग शामिल होंगे ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!