मिजोरम में चुनाव प्रचार ने पकड़ी गति

Edited By Anil dev,Updated: 31 Oct, 2018 04:50 PM

mizoram assembly congress lal thanhawla mpf

मिजोरम विधानसभा के लिए 28 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार पूरे जोरों पर है। हालांकि, 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है।राज्य में इस बार मुकाबला काफी कड़ा है क्योंकि मिजोरम पूर्वोत्तर का एकमात्र राज्य है

आइजोल: मिजोरम विधानसभा के लिए 28 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार पूरे जोरों पर है। हालांकि, 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है।राज्य में इस बार मुकाबला काफी कड़ा है क्योंकि मिजोरम पूर्वोत्तर का एकमात्र राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार है। त्रिपुरा में माकपा सरकार को हराने के बाद भाजपा इस बार चुनाव में ईसाई बहुल राज्य में पैठ बनाना चाहती है। मुख्यमंत्री लाल थनहवला, उनके कैबिनेट के सहयोगी और मिजोरम प्रदेश कांग्रेस समिति के शीर्ष नेताओं ने पहले ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। साथ ही मुख्य विपक्षी दल एमएनएफ के पूर्व मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने भी प्रचार शुरू कर दिया है। एमएनएफ भाजपा की अगुवाई वाली एनईडीए (उत्तर-पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन) का एक घटक है। 

राजनीतिक दलों ने कर दी है लगभग सभी प्रत्याशियों की घोषणा 
मुख्य राजनीतिक दलों ने लगभग सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है तथा पार्टी नेताओं, स्टार प्रचारकों एवं कार्यकर्ताओं ने मिजोरम पुपील्स फोरम (एमपीएफ) की निगरानी के तहत घर-घर जाकर कर प्रचार करना शुरू कर दिया है। एमपीएफ का गठन चुनावी सुधार के लिए विभिन्न चर्चों और गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने किया है। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए दो नवंबर को गजट अधिसूचना जारी किया जाना निर्धारित और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख नौ नवंबर है। चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 14 नवंबर हो सकती है। मिजोरम में मतों की गिनती राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ 11 दिसंबर को किया जाएगा।     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!