सदन में पॉर्न देखने वाले विधायक को मिली कर्नाटक के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी, छिड़ा विवाद

Edited By vasudha,Updated: 27 Aug, 2019 03:49 PM

mla who watched porn in the house got the responsibility of deputy cm

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को 17 नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी। पहली बार कैबिनेट में 3 नेताओं को उपमुख्यमंत्री का प्रभार मिला है, जिनमें गोविंद करजोल, अश्वथ नारायण और लक्ष्मण सावदी शामिल हैं...

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को 17 नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी। पहली बार कैबिनेट में 3 नेताओं को उपमुख्यमंत्री का प्रभार मिला है, जिनमें गोविंद करजोल, अश्वथ नारायण और लक्ष्मण सावदी शामिल हैं। हालांकि लक्ष्मण सावदी को लेकर भाजपा के कुछ वरिष्ठ विधायकों के बीच असंतोष है। दरअसल  सावदी वही हैं जो विधानसभा मे पोर्न वीडियो देखते हुए पाए गए थे। 

PunjabKesari

बता दें कि साल 2012 में सावदी और दो अन्य विधायक विधानसभा में अश्लील वीडियो देखते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। बाद में इन लोगों ने इस मामले पर सफाई दी कि वो एजुकेशन के उद्देश्य के लिए देख रहे थे। ताकि रेव पार्टी के बारे में वो जान सके। हालांकि इसके बाद सावदी, सीसी पाटिल और कृष्णा पालेमर ने कर्नाटक में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 

PunjabKesari

येदियुरप्पा के करीबी भाजपा विधायक रेणुकाचार्य ने लक्ष्मण सावदी को सरकार में शामिल करने का विरोध जताते हुए पूछा कि चुनाव हारने के बावजूद लक्ष्मण सावदी को मंत्री के रूप में शामिल करने की ऐसी क्या आवश्यकता पड़ गई? दरअसल उपमुख्यमंत्री बनाए गए सावदी ना तो विधानसभा के सदस्य हैं ना ही विधानपरिषद के। लेकिन वह कांग्रेस के बाग़ी नेता और विधायक पद से अयोग्य क़रार दिए गए रमेश जरकिहोली के क़रीबी रहे हैं और उन्होंने क़रीब आधा दर्जन विधायकों को गठबंधन से तोड़ने में मदद की थी, माना जा रहा है इसे लेकर ही उन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

PunjabKesari
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!