लड़की के अपहरण वाले बयान की मनसे-राकांपा ने की आलोचना, BJP MLA को बताया 'रावण'

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Sep, 2018 04:30 PM

mns ncp angry over girl abduction comment

मनसे और राकांपा ने महाराष्ट्र भाजपा विधायक राम कदम की तुलना बुधवार को रावण से की जिन्होंने युवाओं से कथित रूप से कहा था कि उनकी पसंद की लड़की अगर उनका प्रस्ताव ठुकरा भी देती तो भी वह उसका ‘अपहरण’ कर लेते।

मुंबई: मनसे और राकांपा ने महाराष्ट्र भाजपा विधायक राम कदम की तुलना बुधवार को रावण से की जिन्होंने युवाओं से कथित रूप से कहा था कि उनकी पसंद की लड़की अगर उनका प्रस्ताव ठुकरा भी देती तो भी वह उसका ‘अपहरण’ कर लेते। घाटकोपर विधायक अपनी टिप्पणी को लेकर खेद जता चुके हैं। उन्होंने उक्त टिप्पणी अपने घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की रात में आयोजित एक ‘दही हांडी’ कार्यक्रम में की थी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने घाटकोपर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर पोस्टर लगाए हैं जिसमें कदम को रावण के तौर पर दिखाया गया है। राज ठाकरे नीत पार्टी ने पोस्टर में लिखा है कि विधायक बेटियों का अपहरण करेंगे। यदि वह या उनके लोग ऐसा करते हैं तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराइये और हमें बताइये। हम आपकी बेटियों की सुरक्षा में आपकी मदद करेंगे।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि भाजपा का ‘‘रावण’’ जैसा चेहरा सामने आ गया है और उसके विधायक जब तक माफी नहीं मांगते उन्हें ‘‘रावण कदम’’ कहा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘खेद जताना और माफी मांगना अलग अलग चीजें हैं। राकांपा उनके खिलाफ प्रदर्शन और उन्हें ‘‘रावण कदम’’ कहना तब तक जारी रखेगी जब तक वह माफी नहीं मांगते। उनके माफी मांगने तक पूरे राज्य में प्रदर्शन किये जाएंगे।’’ कदम एक वीडियो क्लिप में उक्त टिप्पणी करते हुए सुने गए थे।

उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी से छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने देर मंगलवार को कहा कि मैंने भीड़ में खड़े एक व्यक्ति की पंक्ति को केवल दोहराया था वह मेरी पंक्ति नहीं थी। क्लिप मात्र 40 सेकंड में वायरल हो गई। यद्यपि मैंने बाद में कहा था कि सभी घरों में माताएं, बहनें और बेटियां लक्ष्मी हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मैंने भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं खेद जताता हूं।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!