चोरी हुए मोबाइल का पता लगाना होगा आसान, दिसंबर तक हो जाएगी इस सेवा की शुरुआत

Edited By Ravi Pratap Singh,Updated: 30 Sep, 2019 03:25 PM

mobile police phone theft new delhi

भारत में मोबाइल फोन चोरी की वारदात दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। आम जनता के साथ-साथ सरकार भी इससे परेशान है। क्योंकि इन्हीं मोबाइल फोन का इस्तेमाल गैर-कानूनी गतिविधियों में होने की आशंका बनी रहती है। इसी को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने मोबाइल चोरी पर...

नई दिल्लीः भारत में मोबाइल फोन चोरी की वारदात दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। आम जनता के साथ-साथ सरकार भी इससे परेशान है। क्योंकि इन्हीं मोबाइल फोन का इस्तेमाल गैर-कानूनी गतिविधियों में होने की आशंका बनी रहती है। इसी को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने मोबाइल चोरी पर काबू पाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) को Central Equipment Identity Register (CEIR) के लिए 15 करोड़ रुपये दिए थे। इस सेवा के माध्यम से चोरी हुए मोबाइल का पता आसानी से लगाया जा सकता है। इस साल मई से महाराष्ट्र सर्किल में इसे लागू कर दिया गया है। देश के 21 अन्य दूरसंचार सर्किलो में कई चरणों में दिसंबर तक इस सेवा को शुरूआत कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले बेंगलुरू में वर्ष 2016 से जून, 2019 तक करीब 2.13 लाख फोन चोरी की रपट दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस साल जनवरी से जुलाई तक 20663 से ज्यादा मोबाइल चोरी हो चुके हैं। मोबाइल फोन चोरी के मामले में भी दिल्ली देश की राजधानी बनने की ओर अग्रसर है। बता दें कि बीते अगस्त में दिल्ली के निगम बोध घाट पर दिवंगत पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूदा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत 11 लोगों का मोबाइल भी चोरी हो गया था। जब चोर मंत्रियों के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर रहे हैं तो आम जनता को कौन बचाएगा।

PunjabKesari

पुलिस का ढीला रवैया भी है जिम्मेदार
दरअसल, हमारे देश की पुलिस मोबाइल चोरी की घटनाओं को उतनी गंभीरता से नहीं लेती जितना लेना चाहिए। क्योंकि इन्हीं चोरी हुए मोबाइल का इस्तेमाल आतंकी गतिविधि में भी हो सकता है। हाल में दिल्ली के उत्तम नगर वेस्ट की रहने वाली उपासना वोहरा ने भी पुलिस के ढीले रवैये से तंग आकर सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ एक पोस्ट डाली है जिस पर विभिन्न लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वे पुलिस के ढीले रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, उपासना वोहरा शुक्रवार को घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर कुछ सामान लेने गई थी कि पर्स में रखा उनका मोबाइल वन प्लस परो 7 और 6500 रुपये पर कोई हाथ साफ कर गया। इसकी शिकायत करने जब वह पुलिस थाने गई तो उन्होंने भी इस घटना के प्रति ढीला रवैया दिखाया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!