रमन की विकास यात्रा में शामिल होंगे मोदी एवं शाह

Edited By shukdev,Updated: 02 Sep, 2018 07:22 PM

modi and shah will join raman vikas yatra

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की 05 सितंबर से शुरू हो रही एक माह तक चलने वाली अटल विकास यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी हिस्सा लेंगे। डा.सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 05 सितंबर को राजनांदगांव जिले के...

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की 05 सितंबर से शुरू हो रही एक माह तक चलने वाली अटल विकास यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी हिस्सा लेंगे। डा.सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 05 सितंबर को राजनांदगांव जिले के डोगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यात्रा में 22 सितंबर को जांजगीर चापा जिले में शामिल होंगे। इस दौरान वह एक बड़ी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

उन्होने बताया कि यात्रा की एक माह की अवधि में बीच बीच में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जगत प्रकाश नड्डा के साथ ही कई और केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। उन्होने बताया कि दूसरे चरण की विकास यात्रा सभी 27 जिलों में पहुंचेगी और 65 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगी। इस दौरान 42 आमसभा तथा 28 स्वागत सभाएं होगी। डा.सिंह ने बताया कि पार्टी इस बार विधानसभा चुनावों में नवा छत्तीसगढ़ 2025 अटल ²ष्टिपत्र जारी करेंगी। उन्होने बताया कि विकास यात्रा के दौरान वह 2003 से लेकर 2018 तक की विकास की उपलिधयों को वह जनता के बीच जाएंगे,और जनता के बीच नवा छत्तीसगढ़ 2025 की परिकल्पना पर अपने विचारों के रखेंगे तथा उनसे उनकी राय भी लेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!