...जब मोदी बने जिनपिंग के गाइड

Edited By Yaspal,Updated: 12 Oct, 2019 08:41 AM

modi became the guide of jinping in ancient mahabalipuram

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को विश्व प्रसिद्ध महाबलीपुरम मंदिरों को गाइड बनकर दिखाया और अपनी मेहमाननवाजी से उनका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये प्राचीन कलाकृतियां

चेन्नईः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को विश्व प्रसिद्ध महाबलीपुरम मंदिरों को गाइड बनकर दिखाया और अपनी मेहमाननवाजी से उनका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये प्राचीन कलाकृतियां तमिल वास्तुकला का अनुपम सांस्कृतिक उदाहरण हैं और सदियों से लोगों को आकर्षित कर रही हैं।
PunjabKesari
यूनेस्को के अनुसार ये प्राचीन शिल्प कलाकृतियां पल्लव राजाओं के शासन काल में कोरोमंडल तट पर सातवीं और आठवीं सदी के दौरान एक विशाल शिलाखंड को काटकर बनाई गई थी। मोदी इस दौरान सफेद कमीज और धोती पहने हुए थे और अंगवस्त्र डाल रखा था। उन्होंने जिनपिंग का ममल्लापुरम में अर्जुन की तपोभूमि में स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेता काफी सहज नजर आए। लगभग एक घंटे तक चली इस ‘वाक द टॉक' में दोनों नेताओं ने मशहूर गुफाओं को देखा।
PunjabKesari
दोनों नेताओं ने शुरू में काफी देर तक हाथ मिलाए रखा और उत्साह भरी बातचीत के बाद वे शोर टेंपल और पंच रथों से होकर गुजरे। शायद किसी भी देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को यह सौभाग्य हासिल नहीं हुआ होगा कि एक देश का प्रधानमंत्री उनका गाइड बनकर मार्गदर्शन करे। जिनपिंग के स्वागत में मोदी ने सदियों से चली आ रही मेहमान नवाजी की परंपरा का निर्वहन किया है।
PunjabKesari
काले और सफेद रंग का सूट पहने जिनपिंग वाकई इतने सौभाग्यशाली है कि आज मोदी ने उनके लिए एक गाइड की भूमिका निभाई और इन प्राचीन शिलाखंडों से निर्मित ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी दी। मोदी ने बाद में उन्हें नारियल पानी भेंट किया और कुछ समय तक दोनों नेताओं ने फोटोग्राफ खिंचवाए तथा कृष्ण के मक्खन के प्रतीक विशाल शिलाखंड के सामने अपने हाथ उठाकर एकता का संकेत दिया।
PunjabKesari
कृष्ण के मक्खन का प्रतीक यह विशाल शिलाखंड दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह अभी लुढ़क जाएगा, मगर 250 टन वजनी यह गोल शिलाखंड युगों से यहीं स्थिर है। जिनपिंग की यात्रा को देखते हुए यहां के सभी पुरास्थलों को सजाया गया था और उन पर लाइटों की खास व्यवस्था की गई थी। दोनों नेताओं ने शोर टेंपल और पंच रथ का दौरा किया। मोदी की ओर से आयोजित रात्रि भोज के लिए रवाना होने से पहले जिनपिंग ने मशहूर कला क्षेत्र समूह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!