मोदी कैबिनेट का एक बार फिर होगा विस्तार, ये बनेंगी फेरबदल की प्रमुख वजह

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Sep, 2017 04:08 PM

modi cabinet will again expand  this will be the main reason

कैबिनेट में फेरबदल के बावजूद वर्तमान में कई मंत्री एेसे हैं, जिनके पास अभी भी एक से ज्यादा मंत्रायलों का प्रभार है। इसके अलावा मोदी कैबिनेट में अभी भी 5 और मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है

नई दिल्लीः एक बार फिर मोदी कैबिनेट में विस्तार होने की संभावनाओं को बल मिल रहा है। अपने सहयोगियों को साधाने के मकसद से होने वाले विस्तार में केंद्रीय कैबिनेट में कुल 5 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। इससे पहले इसी महीने 3 तीन सितंबर को मोदी ने अपने मंत्रीमंडल में 9 नए चेहरों को शामिल किया था। उस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि इस फेरबदल में उसके सहयोगी दलों के नेताओं को भी जगह दी जाएगी लेकिन हुआ इसके उलट। मोदी कैबिनेट का तीसरा विस्तार अपनी ही पार्टी के नेताओं के लिए समर्पित रहा। एेसे में एक बार फिर जल्द मोदी कैबिनेट में विस्तार की खबरों को लगातार बल मिल रहा है। 
उस दौरान ये भी कहा जा रहा था कि 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट का ये आखिरी विस्तार है लेकिन हुआ इसके उल्टा। विस्तार में केवल बीजेपी के नेताओं को
ही जगह मिली। हालांकि इसके बाद एनडीए गठबंधन में शामिल कोई भी दल खुलकर सामने तो नहीं लेकिन अंदरखानों की खबरों के मुताबिक वे हताश जरूर हुए। 3 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के बावजूद वर्तमान में कई मंत्री एेसे हैं, जिनके पास अभी भी एक से ज्यादा मंत्रायलों का प्रभार है। इसके अलावा मोदी कैबिनेट में अभी भी 5 और मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।
PunjabKesariअबकी बार दूर होगी घटक दलों की नाराजगी 
2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा नहीं चाहेगी कि एनडीए में शामिल घटक दल उससे मुंह फेर लें। अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को साधने के बाद मोदी का अगला टारगेट हाल में दोबार एनडीए के बेड़े में शामिल एआईएडीएमके और जेडीयू रहेगी। इसके अलावा मोदी मोदी-शाह की स्टेटजी में बरसों पुराने सहयोग दल शिवसेना की नाराजगी दूर करना होगा। जबकि इसी मुद्दे पर शिवसेना तो खुलकर बीजेपी का विरोध कर चुकी है। अपने एक स्टेटमेंट में जेडीयू नेता केसी त्यागी कह चुके हैं कि अगर हमें केंद्रीय कैबिनेट में स्थान दिया जाएगा, तो हम इसका स्वागत करेंगे। 
PunjabKesariसहयोगियों को मिल सकते हैं इनके मंत्रालय 
डॉ. हर्षवर्द्धन के पास पर्यावरण और वन मंत्रालय के अलावा साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी है। जल्द ही उनसे एक मंत्रालय लेकर एनडीए के दूसरे घटक दलों को दिया जा सकता है। इसी तरह आरके सिंह को भी पावर के अलावा अक्षय ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।एेसे में इनके पास से भी एक मंत्रालय लेकर सहयोगी दलों को दिया जा सकता है। पी राधाकृष्णन भी वित्त और शिपिंग राज्यमंत्री का दोहरा काम लिए हुए हैं। इनके पास से भी एक विभाग लेकर सहयोगी दलों को दिया जा सकता है। इसी तरह अल्फॉन्स को भी पर्यटन और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय दिया था।
PunjabKesariऔर नए 5 मंत्री किए जा सकते हैं शामिल
केंद्रीय मंत्रीमंडल में मोदी समेत कुल 75 मंत्री हैं, जबकि नियमानुसार लोकसभा की कुल संख्या के 15 प्रतिशत तक लोगों को केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में शामिल किया जा सकता है। वर्तमान में 545 वाली लोकसभा में केंद्रीय मंत्रियों की संख्या 81 तक बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में इनकी कुल संख्या 76 है। इन परिस्थतियों में 5 और सांसदों को मंत्री के रूप में शामिल किया जा सकता है। अगर सूत्रों की मानें तो जेडीयू केंद्रीय कैबिनेट में कम से कम दो सीट, एक केंद्रीय मंत्री और एक राज्य मंत्री के रूप में पाना चाहती है। एेसे में दो-दो मंत्री जेडीयू और एआईएडीएमके और एक मंत्री शिवसेना के खेमे से बनाया जा सकता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!