लोकसभा चुनाव 2019ः किसानों को 6,000 रुपए की वार्षिक मदद दिला सकती है मोदी को वोट

Edited By Isha,Updated: 20 Feb, 2019 12:22 PM

modi can get annual help of 6 000 rupees for votes

आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए हर पार्टी तैयारी कर रही है। वहीं इस बार मोदी सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है। इस बार चुनाव का सबसे चर्चित मुद्धा किसानों का रहेगा। किसानों को 6,000 रुपए की वार्षिक न्यूनतम आय मुहैया कराने के

मुंबईः आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए हर पार्टी तैयारी कर रही है। वहीं इस बार मोदी सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है। इस बार चुनाव का सबसे चर्चित मुद्धा किसानों का रहेगा। किसानों को 6,000 रुपए की वार्षिक न्यूनतम आय मुहैया कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मौजूदा भाजपा सरकार को वोट दिला सकती है लेकिन उत्तर प्रदेश जैसे चुनावी रूप से अहम राज्य में बढ़ती आवारा पशुओं की संख्या से भाजपा के लिए चिंता का विषय है। यह बात स्विट्जरलैंड की एक ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस ने अपनी रिर्पोट में कहीं।
PunjabKesari
क्या कहा गया रिर्पोट में
यूबीएस ने मंगलवार को अपनी रिर्पोट में कहा कि पिछले आम चुनाव की तरह इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या किसी और की लहर जैसा कोई कारक मौजूद नहीं हैं। वहीं क्षेत्रों का दौरा करने पर इस बात के पर्याप्त कारण नहीं मिलते की भाजपा वापस सत्ता में लौट सकती है। रपट में कहा गया है कि मोदी को नेता मानने की ऊंची रेटिंग होने की संभवत: एक वजह यह भी हो सकती है कि अन्य नेताओं की स्वीकार्यता रेटिंग कम है।
PunjabKesari
दिसंबर में लागू हुआ नया नियम
रिर्पोट में कहा गया है कि छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपए की वार्षिक न्यूनतम आय को मुख्य विपक्ष किसानों के सम्मान से जोड़ रहा है और बता रहा है कि यह 16 रुपए प्रतिदिन के बराबर है। बजट में इस योजना को पिछली तारीख यानी दिसंबर, 2018 से लागू करने की घोषणा की गई है जिसके लिए 20,000 करोड़ रुपए का प्रावधान है। इसने सरकार का बजटीय बोझ बढ़ेगा।
PunjabKesari
सरकार पर बढ़ेगा बोझ
अगले वित्त वर्ष में यह केंद्र पर करीब 1.75 लाख करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ बढ़ाएगा। रपट में कहा गया है कि सरकार इसे लागू करने को लेकर काफी गंभीर है। उसकी पूरी कोशिश है कि उत्तर प्रदेश में इसे मार्च के पहले सप्ताह तक लागू कर दिया जाए, क्योंकि मौजूदा लोकसभा में भाजपा के 73 सांसद अकेले उत्तर प्रदेश से हैं। यूबीएस का दावा है कि आमतौर पर मतदाता चुनाव से पहले की घोषणाओं को देखते हैं लेकिन बजट में न्यूनतम आय की घोषणा करना थोड़ा अलग है हालांकि उत्तर प्रदेश में आवारा मवेशियों के खेतों में खड़ी फसल को बर्बाद करने की बढ़ती घटनाएं राज्य के ग्रामीण इलाकों में एक अहम मुद्दा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!