चाबहार पर भारत, अफगानिस्तान और ईरान में होगा त्रिपक्षीय समझौता!

Edited By ,Updated: 14 Sep, 2016 09:30 PM

modi gani used chabahar emphasized fast implementation of the tripartite agreement

भारत और अफगानिस्तान ने ईरान के चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल के त्रिपक्षीय समझौते को तेजी से लागू किए ...

नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान ने ईरान के चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल के त्रिपक्षीय समझौते को तेजी से लागू किए जाने पर आज बल दिया ताकि क्षेत्रीय सम्पर्क को बढावा दिया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत यात्रा पर आए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आपसी बातचीत में कहा कि इस समझौते के विस्तार से तीनों देशों के बीच सम्पर्क का भी विस्तार होगा।

वार्ता के बाद जारी एक सयुक्त वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘अफगानिस्तान, भारत और ईरान के बीच मई 2016 में हुए त्रिपक्षीय समझौते के तीव्र क्रियान्वयन से चाबहार बंदरगाह को इस्तेमाल करते हुए इन देशों और इस क्षेत्र में संपर्क सुविधाओं का विस्तार होगा।’’ दोनों नेताओं ने तीनों देशों द्वारा इस परियोजना में प्रमुख हितधारकों का एक संयुक्त फोरम बनाने के हाल में लिए गए निर्णय का भी स्वागत किया जिसमें व्यवसाय और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बयान के अनुसार मोदी और गनी ने भारत और अफगानिस्तान द्वारा मिल कर अफगानिस्तान में शांति, स्थिरता और विकास के लिए क्षेत्रीय और अन्य देशों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बीच संवाद को गहन करने के प्रयासों का स्वागत किया है।

प्रधानमंत्री मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी के बीच विस्तृत बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच दक्षिणी ईरान के सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह के विकास का ‘एेतिहासिक’ समझौता इसी वर्ष मई में किया गया। इस समझौते के तहत भारत को इस बंदरगाह के रास्ते अफगानिस्तान और यूरोप तक का रास्ता मिलेगा। इस परियोजना पर भारत शुरू में 50 करोड़ डालर का निवेश करेगा। इसके साथ ही भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच पारिवहन एवं परगमन मार्ग का समझौता भी हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस समझोते को ‘इस क्षेत्र के इतिहास की राह बदलने वाला समझौता ’ बताया है। इस पर ईरान में हुए समझौते के समय मोदी और रोहानी के साथ साथ राष्ट्रपति गनी भी मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!