दिल्ली को सुरक्षा देने में मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस नाकाम: आप

Edited By Yaspal,Updated: 17 Jul, 2018 02:07 AM

modi government and delhi police fail to protect delhi aap

आप ने दिल्ली पुलिस की एक चौकी में नाबालिग लड़की की आत्महत्या के मामले का हवाला देते हुये केन्द्र सरकार पर दिल्ली की जनता को सुरक्षा दे पाने में एक बार फिर नाकाम रहने का आरोप लगाया है।

नई दिल्लीः आप ने दिल्ली पुलिस की एक चौकी में नाबालिग लड़की की आत्महत्या के मामले का हवाला देते हुये केन्द्र सरकार पर दिल्ली की जनता को सुरक्षा दे पाने में एक बार फिर नाकाम रहने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

आप की प्रवक्ता आतिशी मरलीना ने सोमवार को कहा कि गत शनिवार को तिलक विहार पुलिस चौकी में 17 साल की एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना सरकार के अधीन कार्यरत दिल्ली पुलिस की नाकामी को साबित करती है। उन्होंने कहा कि मामूली झगड़े के मामले में मृतका अपने परिजनों के साथ पुलिस चौकी गयी थी। वहां दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस के सामने ही गीता और उसके भाइयों को धमकी दी। उन्हें ऐसा करने से रोकने पर पुलिस ने युवती को ही थाने में एक कमरे में बंद कर दिया।

PunjabKesari

पुलिस की प्रताडऩा से परेशान होकर गीता ने पुलिस चौकी में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरलीना ने कहा कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से गृहमंत्री और उपराज्यपाल के प्रति जवाबदेह है। पार्टी ने गृहमंत्री और उपराज्यपाल को पिछले कुछ समय में हुई इस तरह की अनेक वारदातों में पुलिस की जिम्मेदारी तय करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आप काफी समय से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है जिससे जनता द्वारा चुनी हुई सरकार दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय कर सके।

PunjabKesari

मरलीना ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में दिल्ली पुलिस जनता की सुरक्षा खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनश्चित करने में नाकाम रही। ऐसे में केन्द्र सरकार को इसकी जवाबदेही तय करते हुये लापरवाह पुलिसर्किमयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिये।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!