जयराम रमेश का दावा, मोदी सरकार के नौकरशाह दे रहे हैं कांग्रेस को दस्तावेज

Edited By Yaspal,Updated: 11 Mar, 2019 06:57 PM

modi government s bureaucrats are giving documents to congress jairam ramesh

कसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में क्रांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं राहुल भी कथित घोटालों को लेकर एनडीए-भाजपा...

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में क्रांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं राहुल भी कथित घोटालों को लेकर एनडीए-भाजपा सरकार पर वार करने में पीछे नहीं हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है। वैसे ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई और तेज होती जा रही है।

इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेस ने तो यहां तक कह दिया है कि मोदी सरकार के नौकरशाह अब कुछ समझने लगे हैं। उन्होंने कांग्रेस को दस्तावेज देने शुरू कर दिए हैं। अब मतदान के दिन तक मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में जितने भी कथित घोटाले और नियमों को ताक पर रखकर काम हुए हैं। उन्हें दस्तावेजों सहित जनता के सामने रखा जाएगा।

नौकरशाह समझ गए हैं कि मोदी सरकार की विदाई तय है
जयराम रमेश तो यह दावा भी कर रहे हैं कि नौकरशाह एकाएक उत्साह में आ गए है। उन्होंने बताया कि हमें लगता है कि नौकरशाह भी अब यह समझ गए हैं कि मोदी सरकार अपनी विदाई की बेला में है। मोदी सरकार के कई विश्वस्त अधिकारी ही खुद आगे आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि आप दस्तावेज लें।

आरबीआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की वह रिपोर्ट, जिसमें नोटबंदी की सिफारिश की गई, उसे आरटीआई के जरिए हासिल करने के लिए 26 महीने लग गए। अब हमारे हाथ में है। अभी यह तो केवर शुरुआत भर है। चुनावी पारा जैसे-जैसे ऊपर चढ़ेगा, कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के कई ऐसे राज, जिन पर अभी तक पर्दा पड़ा हुआ था, लोगों के सामने आएंगे।

प्रेसवार्ताओं का सिलसिला होगा शुरू
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, अब प्रेसवार्ताओं का एक नया सिलसिला शुरू होगा। केवह आरबीआई ही नहीं, बल्कि कई दूसरे विभाग जैसे, रक्षा मंत्रालय, ग्रामीण विकास, संचार, वित्त, शिक्षा-स्वास्थ्य और युवाओं के मामलों से जुड़ी कई अहम फाइलें कांग्रेस पार्टी के पास आ रही हैं।

कालेधन को लेकर भी दस्तावेज आए हैं। नोटबंदी के नाम पर किन लोगों ने टैक्स हेवन कंट्री में किस तरह कालाधन निवेश किया है, ये खुलासे भी लोगों के सामने होंगे। खास बात यह है कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ जितने भी खुलासे करेगी। वे सभी दस्तावेजों पर आधारित होंगे। जब उनसे पूछा गया कि नौकरशाह आपको दस्तावेज क्यों मुहैया करा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने कहा, वे जानते हैं कि अब यह सरकार डिपार्चर लाउंज में बैठी है। यही वजह है कि अब सरकार के अंदर से बहुत कुछ निकल रहा है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!