वित्तीय गड़बड़ियों पर मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Feb, 2018 11:15 PM

modi government s zero tolerance policy on financial mess

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बैंकिंग व्यवस्था में डूबे कर्ज के लिए कांग्रेस शासन ने हमें विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति वित्तीय गड़बड़ियों पर जीरो टोलरेंस की है। मोदी सरकार दोषियों को...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बैंकिंग व्यवस्था में डूबे कर्ज के लिए कांग्रेस शासन से हमें विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति वित्तीय गड़बड़ियों पर जीरो टोलरेंस की है। मोदी सरकार दोषियों को पकड़ने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त सरकार
कैबिनेट मीटिंग के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार बैंकिंग सिस्टम में किसी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार ने बैंकों को पूरे अधिकार से काम करने के निर्देश दिए हैं और हम आशा करते हैं कि बैंक सही कदम उठाएंगीं।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना
प्रसाद ने कहा, नॉन परफॉर्मिंग एस्सेट्स (एनपीए) और गड़बड़ियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है। बता दें कि रविशंकर का यह बयान पीएनबी घोटाले के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएनबी घोटाले को बैंकिंग क्षेत्र में सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है वहीं केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दामाद ने करीब 109 करोड़ रुपये के घोटाला किया है। बैंक द्वारा यह पैसा किसानों के बकाये भुगतान को दिया गया था। 
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!