ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे सुरंग बनाएगी मोदी सरकार, चीन को लग सकती है मिर्ची

Edited By Yaspal,Updated: 14 Jul, 2020 06:52 PM

modi government will build long tunnel under brahmaputra river from china

गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच उपजे तनाव के बाद केंद्र सरकार ने अब ब्रह्मपुत्र नदी के बीच चीन से भी लंबी सुरंग बनाने का प्लान किया है। ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे एनएच 54 से एनएच-37 को जोड़ने वाली इस फोर लेन टनल से अरुणाचल प्रदेश की कनेक्टविटी और...

नेशनल डेस्कः गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच उपजे तनाव के बाद केंद्र सरकार ने अब ब्रह्मपुत्र नदी के बीच चीन से भी लंबी सुरंग बनाने का प्लान किया है। ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे एनएच 54 से एनएच-37 को जोड़ने वाली इस फोर लेन टनल से अरुणाचल प्रदेश की कनेक्टविटी और मजबूत हो सकेगी।
PunjabKesari
केंद्र सरकार ने जिस योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। माना जा रहा है कि टनल का निर्माण कार्य इस साल के दिसंबर महीने में शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार के उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार इस खास सुरंग को ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे गोहपुर से नुमालीगढ़ तक बनाया जाएगा।
PunjabKesari
चार लेन की सुरंग में दो ट्यूब्स के अंदर 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चल सकेंगे। इस सुरंग से अरुणाचल प्रदेश से लगने वाली सीमा तक सैन्य वाहन, रसद और सामरिक वस्तुओं की आपूर्ति कराई जा सकेगी। नेशनल हाइवेज ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने अमेरिका की एक कंपनी के साथ इस परियोजना पर काम शुरू किया है। प्रॉजेक्ट के पूरा होने के बाद ये टनल ऐसी पहली सुरंग होगी, जिसे नदी के नीचे बनाया जाएगा।
PunjabKesari
सुरंग में यात्रियों के लिए हवा के इंतजाम के लिए वेंटिलेशन सिस्टम, रोशनी के लिए लाइट्स, फायर फाइटर्स और ड्रेनेज सिस्टम भी लगाया जाएगा। हालांकि प्रॉजेक्ट की लागत को लेकर फिलहाल कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!