सोशल मीडिया में अब आपकी हर एक्टिविटी पर रहेगी मोदी सरकार की नजर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Jan, 2018 03:37 PM

modi government will now be on your every activity in social media

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘सोशल मीडिया कम्यूनिकेशन हब’ स्थापित करने की योजना बनाई है जो जिलों में ट्रेंड कर रही खबरों पर नजर रखेगा और केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में प्रतिक्रिया एकत्र करेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना के...

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘सोशल मीडिया कम्यूनिकेशन हब’ स्थापित करने की योजना बनाई है जो जिलों में ट्रेंड कर रही खबरों पर नजर रखेगा और केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में प्रतिक्रिया एकत्र करेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना के तहत अनुबंध के आधार पर हर जिले में मीडियार्किमयों की भर्ती की जाएगी। ये लोग सरकार के ‘आंख-कान’ होंगे तथा जमीनी स्थिति के बारे में अवगत कराते रहेंगे।
PunjabKesari
सरकार की नीतियों पर लेंगे लोगों की सलाह
सूत्रों ने कहा कि ये मीडियाकर्मी सरकार की नीतियों को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया लेंगे और इन इलाकों में ट्रेंड कर रही खबरों का अनुसरण करेंगे। प्रतिक्रिया का विश्लेषण करने के लिए केंद्रीय स्तर पर विशेषज्ञों को रखा जाएगा। मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘ब्रॉडकॉस्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड’ (बेसिल) ने हाल ही में परियोजना के लिए सॉफ्टवेयर की आपूर्ति के मकसद से निविदा जारी है। निविदा दस्तावेज में कहा गया है कि सभी सोशल मीडिया एवं डिजिटल मंचों से डिजिटल सूचना एकत्र करने के लिए इस प्रौद्योगिकी मंच की जरूरत है। इसमें कहा गया है कि इससे जुड़े टूल को हिंदी, उर्दू, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, तमिल और अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं के अनुकूल होना चाहिए।
PunjabKesari
योजना के लिए 17 करोड़ रुपए होंगे खर्च
सूचना-मंत्रालय की वित्तिय कमेटी ने इस वित्तिय वर्ष के लिए 17 करोड़ रुपए देश के हर जिले में हब बनाने के लिए मंजूर किए है। हर जिले में केंद्र सरकार का एक ऑफिस खुलेगा। कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर सहित ऐसे एक्सपर्ट रखे जाएंगे जो जिले में सोशल मीडिया के ट्रेंड और उसका इस्तेमाल कर रहे लोगों की, उनके उठाए मुद्दों, पोस्ट की रिपोर्ट बनाएंगे और केंद्र सरकार के मुख्यालय भेजेंगे।
PunjabKesari
लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा सीधा असर
यह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले है। हर जिले में 20-20 लोगों की नियुक्ति का अर्थ है कि मोदी-शाह की आईटी टीम के लड़कों को किसी न किसी रूप में ताबड़तोड़ सरकारी वेतन मिलने वाला है। यदि ये हब छह महीने में बन जाते हैं तो इनका 2019 मेें होने वाले लोकसभा चुनाव पर सीधा असर पड़ेगा। 2014 में मोदी सरकार की लहर सोशल मीडिया पर जमकर चली थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!