मोदी सरकार ने महंगाई और टैक्सों से लोगों की कमर तोड़ी : कांग्रेस

Edited By Monika Jamwal,Updated: 25 Jun, 2020 05:57 PM

modi govt impose taxes on people said congress

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने बुधवार को स्वांखा (विजयपुर) का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

साम्बा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने बुधवार को स्वांखा (विजयपुर) का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पूर्व मंत्री भल्ला ने महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र की मोदी सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि सरकार ने महंगाई और टैक्स लगा लोगों की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल के रेट में रोज हो रही वृद्धि के साथ ही टोल प्लाज़ा जैसे मुद्दों पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए भल्ला ने कहा कि यह सरकार केवल पूंजीपतियों की हितैषी सरकार है जिसने गरीब, किसान और मजदूर को रामभरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने गलवान घाटी मुद्दे पर सरकार की आलोचना की और कहा कि मोदी सरकार ने पूरी तरह चीन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

 

भल्ला ने कहा कि मोदी सरकार के हाथ में न तो देश सुरक्षित है और न ही देश की जनता। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वह क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए काम करें और लोगों के बीच जा कर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बबल गुप्ता ने भी राज्य प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठाए और साथ ही बिजली-पानी की कमी पर भी जिला प्रशासन को लताड़ा। उन्होंने कहा कि लोगों की मूलभूत समस्यायों को दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। इस अवस पर पार्षद राजन शर्मा, रछपाल चौधरी, तीरथ राम, साईंदास, मनोहर लाल, विजय चौधरी, इंद्र पाल, कांशी राम, पंच दलीप कुमार, सतपवाल सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता भी उनके साथ रहे। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!