PM मोदी मतदान के लिए आज गुजरात होंगे रवाना, जेटली-शाह और आडवाणी भी डालेंगे वोट

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Apr, 2019 03:03 PM

modi jaitley shah advani to vote in gujarat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भाजपा के कई दिग्गज नेता मंगलवार को तीसरे चरण के दौरान गुजरात में मतदान करेंगे। मोदी आज देर शाम अहमदाबाद पहुंचेंगे और कल सुबह वहां राणिप क्षेत्र में निशान हाई स्कूल स्थित बूथ पर मतदान करेंगे।

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भाजपा के कई दिग्गज नेता मंगलवार को तीसरे चरण के दौरान गुजरात में मतदान करेंगे। मोदी आज देर शाम अहमदाबाद पहुंचेंगे और कल सुबह वहां राणिप क्षेत्र में निशान हाई स्कूल स्थित बूथ पर मतदान करेंगे। यह बूथ गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है जिस पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ही पार्टी के उम्मीदवार हैं। शाह जो स्वयं भी मोदी की तरह गुजरात के रहने वाले हैं, गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले अहमदाबाद के नाराणपुरा इलाके में सपरिवार मतदान करेंगे। मोदी की लगभग नब्बे वर्षीय मां हीराबा, जो उनके छोटे भाई पंकज मोदी के परिवार के साथ गांधीनगर में रहती हैं, रायसण क्षेत्र में एक बूथ पर मतदान करेंगी।

वित्त मंत्री अरूण जेटली गांधीनगर क्षेत्र के तहत आने वाले अहमदाबाद के वेजलपुर में एस.जी. हाई के निकट स्थित चिमनभाई इंस्टीच्यूट में बने बूथ में वोट डालेंगे। पूर्व उपप्रधानमंत्री तथा वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के अहमदाबाद के खानपुर के हिंदी स्कूल बूथ पर मतदान की संभावना है। यह बूथ अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपने गृहनगर राजकोट में वोट डालेंगे जहां कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला भी मतदान करेंगे।

मध्य प्रदेश की राज्यपाल तथा गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल घाटलोडिया के शीलज क्षेत्र के एक बूथ पर मतदान करेंगी। उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल महेसाणा लोकसभा क्षेत्र में कड़ी में मतदान करेंगे। गुजरात की सभी 26 सीटों पर कल एक साथ मतदान होगा। इन सभी पर पिछली बार भाजपा की जीत हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गुजरात के कुल लगभग साढ़े चार करोड में से 20 हजार से अधिक वीआईपी वोटर हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!