पीएम आवास पर मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक आज (पढ़ें 5 अगस्त की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 05 Aug, 2019 05:45 AM

modi s cabinet meeting on pm house today

दिल्ली में पीएम आवास पर आज को सुबह 9.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र सरकार कैबिनेट की इस बैठक में बड़ा फैसला ले सकती है। मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक ऐसे वक्त में बुलाई है जब जम्मू...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): दिल्ली में पीएम आवास पर आज को सुबह 9.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र सरकार कैबिनेट की इस बैठक में बड़ा फैसला ले सकती है। मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक ऐसे वक्त में बुलाई है जब जम्मू-कश्मीर में अलर्ट को लेकर देश भर में सरगर्मी तेज हैं।
PunjabKesari
अमित शाह आज राज्यसभा में पेश करेंगे जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल विधेयक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राज्‍यसभा में जम्‍मू कश्‍मीर आरक्षण बिल (Jammu and Kashmir reservation second amendment bill) पेश करेंगे। सोमवार को राज्‍यसभा में इस पर बहस होगी। इसके बाद इसे पारित किया जाना है। लोकसभा में ये बिल 1 जुलाई को पास हो चुका है। राज्‍यसभा से इस बिल के पास होने पर जम्‍मू कश्‍मीर में आर्थ‍िक रूप से पिछड़े वर्ग को नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण मिलने लगेगा।
PunjabKesari
जम्मू-कश्मीर में आज बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज
जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्रशासनों से उन्हें आज ऐहतियातन बंद रखने के लिये कहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने रविवार रात कहा, " सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को ऐतहियातन बंद रखने की सलाह दी गयी है।"
PunjabKesari
आज दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है बलात्कार का आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर
बलात्कार के आरोपी उत्तर प्रदेश के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके साथी शशि सिंह को आजद दिल्ली की एक अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। दोनों को यहां जिला न्यायाधीश दिनेश शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत ने इस मामले में एक अन्य आरोपी के खिलाफ छह अगस्त के लिए पेशी वारंट भी जारी किया है।
PunjabKesari
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे येदियुरप्पा
महाराष्ट्र के कोयना बांध से रविवार को दो लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने तथा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तरी कर्नाटक के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं और प्रशासन को राहत कार्य के लिए सेना बुलानी पड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा की और आज वह प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
PunjabKesari
आज से शुरू होगा आठ देशों की सेनाओं का युद्धाभ्यास
विश्व की श्रेष्ठ सेनाओं में शामिल भारतीय थलसेना से जमीन पर लड़ाई व छोटे युद्ध में दक्षता हासिल करने के लिए बेलारूस, रूस, चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, आर्मेनिया, जिम्बाब्वे की सेनाएं जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में पहुंच चुकी हैं. वहीं, सूडान की आर्मी टीम रविवार को आएगी. पांचवी इंटरनेशनल आर्मी स्काउट मास्टर कंपटीशन का आगाज आज से औपचारिक तौर पर होगा।
PunjabKesari
IRCTC घोटाले मामले पर सुनवाई आज
IRCTC घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में सीबीआई ने आरोपी लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर अपना पक्ष रखा था। इससे पहले कोर्ट ने साफ किया था कि सीबीआई और ईडी दोनों मामले अलग-अलग चलेगा।
PunjabKesari
सज्जन कुमार की याचिका पर सुनवाई आज
1984 सिख दंगा मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इससे पहले सीबीआई ने सज्जन कुमार की जमानत का विरोध किया था। सीबीआई ने कहा था कि सज्जन कुमार के खिलाफ अपराध साबित हो चुके हैं।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!