प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का पहला आज बंगाल दौरा, ममता से होगा आमना - सामना

Edited By shukdev,Updated: 11 Jan, 2020 08:22 AM

modi s first visit to bengal after becoming prime minister

दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आ रहे नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर देश-दुनिया की निगाह टिक गई है। प्रधानमंत्री मोदी से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजभवन में मुलाकात होगी। सूत्रों के मुताबिक ममता...

नई दिल्ली: दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आ रहे नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर देश-दुनिया की निगाह टिक गई है। प्रधानमंत्री मोदी से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजभवन में मुलाकात होगी। सूत्रों के मुताबिक ममता पीएम के साथ मंच भी साझा कर सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार शाम राजभवन में एक बैठक करेंगे। राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। 

PunjabKesari

उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक निर्धारित समय के अनुसार शनिवार को शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री के शहर पहुंचने के बाद दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी। अधिकारी ने बताया,'प्रधानमंत्री आज शहर पहुंचने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री के साथ राजभवन में बैठक करेंगे।' हालांकि अधिकारी ने बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया। मोदी शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

PunjabKesari

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर ममता बनर्जी लगातार मोदी सरकार को चुनौती दे रहीं हैं। वह बंगाल की सड़कों पर उतरकर लगातार धरना-प्रदर्शन और जुलूस में शामिल हो रही हैं। तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठनों का भी आंदोलन जारी है, लेकिन पिछले दिनों वाम मोर्चा और कांग्रेस के बंद का विरोध कर उन्होंने एक नया समीकरण खड़ा किया है। ममता ने सीएए और एनआरसी पर केरल की तरह विधानसभा में प्रस्ताव पारित नहीं कराया। उन्होंने 13 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक में जाने से भी मना कर दिया है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!