ऑफ द रिकॉर्डः नेहरू को धोखा देने वाले चीन की चालबाजी से मोदी ने लिया सबक

Edited By Pardeep,Updated: 27 Feb, 2021 05:40 AM

modi s lesson from the trick of china who betrayed nehru

चीन की गलवान घाटी के फिंगर इलाकों से चीनी सेना की वापसी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ऐतिहासिक जीत बताने वाले प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। इसमें संदेह नहीं कि चीनी सेना की वापसी के चित्रों से देश में एक उत्साह का भाव पैदा हुआ और इस घटना का...

नई दिल्लीः चीन की गलवान घाटी के फिंगर इलाकों से चीनी सेना की वापसी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ऐतिहासिक जीत बताने वाले प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। इसमें संदेह नहीं कि चीनी सेना की वापसी के चित्रों से देश में एक उत्साह का भाव पैदा हुआ और इस घटना का स्वागत किया गया। यह पहली बार नहीं है जब चीन गलवान घाटी से पीछे हटा है। 
PunjabKesari
इससे पहले 7 जुलाई 1962 को चीनी सेना एकतरफा फैसला लेकर इसी गलवान घाटी से पीछे हट गई थी जिसके बाद देश में खूब खुशियां मनाई गई थीं और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के लिए यह पूरा मामला राहत देने वाला था। परंतु उस समय चीनियों का पीछे हटना एक साजिश थी। चीनी सेना 96 दिनों के बाद 20 अक्तूबर 1962 को फिर लौट आई थी और उसने भारत पर हमला कर दिया था। इस अप्रत्याशित हमले में भारत को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था। 
PunjabKesari
प्रशंसक चाहे इतिहास का सबक भूल गए हों परंतु मोदी भूलने वाले नहीं हैं। वह आने वाले दिनों की चुनौतियों से भली-भांति परिचित हैं और यही कारण है कि न तो मोदी ने और न ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस संबंध में एक भी शब्द कहा है। यहां तक कि जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी सेना की वापसी को लेकर 11 फरवरी को संसद में बयान पढ़ा था तो उन्होंने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया था। 
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय भी चीन से हुए समझौते को लेकर मुंह नहीं खोल रहा है। कारण यह है कि अगर चीनी सैनिक पैंगोंग झील से वापस हुए हैं तो भारत भी कैलाश पर्वत शृंखला की राचिन ला व रेजांग ला पहाडिय़ों से हटा है। भारत अब चीन पर इस बात के लिए जोर डाल रहा है कि वह हॉट स्प्रिंग, गोगरा व देप्सांग के मैदानी इलाके से हटे। 

मोदी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आगे आने वाले दिनों, महीनों या सालों में चीन क्या करने वाला है? मोदी चीन की हरकत से बहुत आहत हैं। यह मोदी ही थे जिन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 2014 में गुजरात आमंत्रित किया था और दोनों नेताओं ने एक झूले में बैठकर झूला झूला था। परंतु अप्रैल 2020 में चीनी घुसपैठ ने सब बदल दिया। नरेन्द्र मोदी ने इतिहास से यह सबक ले लिया है कि चीन अपनी सैन्य आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए उन्हें अपना जरिया नहीं बना सकता।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!