ममता के गढ़ में मोदी, करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

Edited By Yaspal,Updated: 07 Feb, 2019 07:37 PM

modi will be the foundation stone of many projects in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल जायेंगे जहां वह जलपाईगुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डी पर फालाकाटा-सलसलाबाड़ी सेक्शन के बीच 1938 करोड़ रूपये की लागत वाली चार लेन की...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल जायेंगे जहां वह जलपाईगुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डी पर फालाकाटा-सलसलाबाड़ी सेक्शन के बीच 1938 करोड़ रूपये की लागत वाली चार लेन की सड़क परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
PunjabKesari
इस राष्ट्रीय राजमार्ग का 41.7 किलोमीटर लंबा यह सेक्शन पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में आता है और इस परियोजना के पूरे हो जाने पर सलसलाबाड़ी और अलीपुरदुआर से सिलीगुड़ी के बीच सड़क मार्ग से दूरी 50 किलोमीटर घट जाएगी। सिलीगुड़ी तक पहुंचने का रास्ता बेहतर हो जाने से रेल मार्ग और वायु मार्ग तक पहुंच भी सुगम हो जाएगी।
PunjabKesari
चार लेन की सड़क बन जाने से क्षेत्र से चाय और अन्य कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। बेहतर सड़क संपर्क से क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कुल मिलाकर इससे राज्य की सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर बनेंगे।
PunjabKesari
इस सड़क पर लोगों के लिए यातायात सुरक्षा की सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इस पर तीन रेलवे ओवरब्रिज, दो फ्लाईओवर, वाहनों के लिए तीन भूमिगत मार्ग तथा आठ बड़े और 17 छोटे पुल होंगे। मोदी जलपाईगुड़ी में कलकत्ता उच्च न्यायालय की नयी सर्किट पीठ का भी उद्घाटन करेंगे। यह पीठ उत्तरी बंगाल के दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार के लोगों को तेजी से न्याय सेवाएं देने में मददगार होगी। इन चार जिलों के लोगों को अब 600 किलोमीटर की यात्रा कर कलकत्ता उच्च न्यायालय नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि महज 100 किलोमीटर की दूरी तय करके वे न्यायालय की सर्किट पीठ पहुंच सकेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!