PM मोदी 25 फरवरी को पुडुचेरी में चार लेन राजमार्ग परियोजना की रखेंगे आधारशिला

Edited By Pardeep,Updated: 20 Feb, 2021 10:26 PM

modi will lay foundation stone for the four lane highway project in puducherry

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 फरवरी को पुडुचेरी के अपने दौरे पर 2,000 करोड़ रुपए की लागत वाली चार लेन राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह परियोजना वेल्लुपुरम में कराइकल जिले से

पुडुचेरीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 फरवरी को पुडुचेरी के अपने दौरे पर 2,000 करोड़ रुपए की लागत वाली चार लेन राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह परियोजना वेल्लुपुरम में कराइकल जिले से नागपट्टिनम राजमार्ग तक होगी। 

प्रधानमंत्री जेआईपीएमईआर की कराईकल शाखा के परिसर और सागर माला योजना के तहत विकसित किए जा रहे 44 करोड़ रुपए लागत वाले छोटे बंदरगाह की भी आधारशिला रखेंगे। वह पुडुचेरी नगरपालिका कार्यालय (माइरे) की पुनर्निर्मित भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इसे तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण परियोजना के तहत 14.83 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इससे पहले इमारत का उद्घाटन 11 फरवरी को होना था। 

इस बीच केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया से कहा कि मोदी जेआईपीएमईआर में सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा को अहम बताया और आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने पुडुचेरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन ऐतहासिक जीत हासिल करेगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!