पुरोहितों ने मांगी RSS प्रमुख से देश में आरक्षण खत्म करने की दक्षिणा

Edited By prachi upadhyay,Updated: 04 Sep, 2019 11:59 AM

mohan bhagwat rss pushkar reservation abolishment news latest

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में हिस्सा लेने के लिए तीर्थनगरी पुष्कर पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होने निम्बार्कपीठ के परशुराम मंदिर में दर्शन किए फिर पुष्कर सरोवर में पूजा-अर्चना की। पूजा...

पुष्कर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में हिस्सा लेने के लिए तीर्थनगरी पुष्कर पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होने निम्बार्कपीठ के परशुराम मंदिर में दर्शन किए फिर पुष्कर सरोवर में पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद जब दक्षिणा देने के वक्त आया तो  पुरोहितों ने सरसंघचालक से देश में आरक्षण खत्म कराने की मांग रख दी। पूजा के बाद संघ प्रमुख ने गिरधर गोपाल मंदिर के भी दर्शन किए। उसके बाद में जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्रीजी श्याम शरण देवाचार्य और संघ प्रमुख के बीच बंद कमरे में मुलाकात भी हुई।

PunjabKesari

दरअसल, पुष्कर में 7 से 9 सितंबर तक आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक होनेवाली है। इसी में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख पुष्कर पहुंचे। वो 3 से 11 सितंबर तक पुष्कर में ही रहेंगे। आरएसएस की इस बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य और समाज जीवन के विविध क्षेत्र जैसे सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, शिक्षा, सेवा आदि में काम करने वाले तीन दर्जन संगठनों के करीब 200 पदाधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, कृषि, पर्यावरण, जल संरक्षण समेत कई समसामायिक विषयों पर मंथन होगा। इसके साथ ही विविध क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के कार्यकर्ता भी अपने अनुभव, विचार और उपलब्धि को बाकी लोगों के साथ साझा करेंगे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!