मनी लॉन्ड्रिंग केस: प्रफुल्ल पटेल से फिर पूछताछ करेगी ईडी

Edited By Pardeep,Updated: 17 Jun, 2019 12:20 AM

money laundering case praful patel will again question ed

मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल से सोमवार को ईडी पूछताछ करेगी। ईडी ने उन्हें 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ की गई थी। हालांकि, उन्होंने ईडी से समय मांगा था। पटेल...

नेशनल डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल से सोमवार को ईडी पूछताछ करेगी। ईडी ने उन्हें 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ की गई थी। हालांकि, उन्होंने ईडी से समय मांगा था। पटेल बुधवार को पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। ईडी एयर इंडिया के फायदे वाले मार्गों को निजी एयरलाइंस को देने की जांच के संबंध में पटेल से पूछताछ कर रही है। 

ईडी ने गत सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता से एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की थी। इस मामले में कथित तौर पर कॉपोर्रेट लॉबिस्ट दीपक तलवार शामिल हैं।

ईडी पहले ही एयर इंडिया के कई अधिकारियों से पूछताछ कर चुका है और तत्कालीन नागरिक उड्डयन सचिव और प्रक्रिया और समझौतों को अंतिम रूप देने में शामिल अन्य लोगों के बयानों को दर्ज कर चुका है। एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय के समय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे पटेल ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!