अगले 48 घंटों में केरल पहुंचेगा मानसून, दिल्ली में आएगा 15 दिन की देरी से

Edited By Seema Sharma,Updated: 06 Jun, 2019 12:42 PM

monsoon will reach delhi till the last week of june

पूरे देश में गर्मी से लोगों का जीना बेहाल हो गया है। अब भीषण गर्मी के बीच मौसम का पूर्वानुमान देने वाली एजैंसी ने एक राहत की खबर दी है। स्काईमेट में मौसम विज्ञानी समर चौधरी ने बताया कि अगले 48 घंटों के भीतर केरल में मानसून पहुंच सकता है।

नई दिल्ली: पूरे देश में गर्मी से लोगों का जीना बेहाल हो गया है। अब भीषण गर्मी के बीच मौसम का पूर्वानुमान देने वाली एजैंसी ने एक राहत की खबर दी है। स्काईमेट में मौसम विज्ञानी समर चौधरी ने बताया कि अगले 48 घंटों के भीतर केरल में मानसून पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि इस साल मानसून कमजोर रहेगा। वहीं दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों के लिए मानसून की सामान्य तिथियां जून के अंतिम सप्ताह में हैं, लेकिन इसमें 10-15 दिनों की देरी भी हो सकती है।
PunjabKesari
चौधरी ने बताया कि यह पिछले 65 वर्षों में दूसरा सबसे सूखा साल है। उन्होंने कहा कि प्री-मानसून के लिए सामान्य वर्षा 131.5 मि.मी. है जबकि जो दर्ज की गई है वह 99 मि.मी. है। पंजाब और हरियाणा में कुछ हिस्सों में मंगलवार को गर्मी और लू से राहत मिली। यहां तेज हवाओं के साथ हल्की-हल्की बूंदाबांदी ने मौसम कुछ समय के लिए सुहाना कर दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि इनमें से कई जगहों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सैल्सियस के आसपास रहा था। वहीं चंडीगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई। वहीं हिमाचल में बादल छाने के साथ और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में 37 डिग्री उच्च तापमान दर्ज किया गया।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!