भाजपा पर बार-बार भारी पड़ा अगस्त का महीना, पूर्व प्रधानमंत्री समेत दिग्गजों को खोया

Edited By Yaspal,Updated: 25 Aug, 2019 07:17 PM

month of august repeatedly hit bjp lost veterans including former pm

केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए अगस्त का महीना बार-बार भारी पड़ा। इस दौरान उसने अपने चार महत्वपूर्ण नेता को दिए। सबसे पहले 6 अगस्त को पार्टी की प्रखर वक्ता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज परलोक सिधार गईं...

नेशनल डेस्कः केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए अगस्त का महीना बार-बार भारी पड़ा। इस दौरान उसने अपने चार महत्वपूर्ण नेता को दिए। सबसे पहले 6 अगस्त को पार्टी की प्रखर वक्ता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज परलोक सिधार गईं तो शनिवार को पार्टी के सबसे कद्दावर नेता अरुण जेटली ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसी बीच 21 अगस्त को पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबू लाल गौर भी नहीं रहे, जो मध्य प्रदेश में भाजपा के बड़े नेता थे। बाबूलाल गौर मध्यप्रदेश के 16वें मुख्यमंत्री थे और गोविंदपुरा सीट से दस बार विधायक चुने गए थे।
PunjabKesari
इससे पिछले वर्ष भी अगस्त का महीना भाजपा पर तब भारी पड़ा था जब उसके तीन बार के प्रधानमंत्री और पार्टी संस्थापक नेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी की मौत हो गई थी। अटल बिहारी वाजपेयी का देहावसान 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया था।
PunjabKesari
अर्थव्यवस्था पर भी पड़ी भारी मार
भाजपा ने अगस्त महीने में न सिर्फ अपने प्रिय नेता खो दिए, बल्कि इसी अगस्त के दौरान देश की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी एक के बाद एक, कई बुरी खबरें आईं। ऑटो सेक्टर ने पिछले बीस वर्षों में सबसे ज्यादा सुस्ती होने की जानकारी दी कई प्रमुख कंपनियों में काम रोकने और छंटनी की खबरें सामने आई हैं। इसी दौरान वस्त्र उद्योग, चमड़ा उद्योग और निर्माण क्षेत्र में भी भारी मंदी आने के संकेत मिले हैं। 
PunjabKesari
अगस्त महीने में ही सरकार की नीतियों पर उस समय बड़ा सवाल खड़ा किया जाने लगा जब बिस्कुट बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी पारले ने मंदी के कारण अपने दस हजार कर्मचारियों को हटाने की आशंका जता दी। इसी बीच कृषि विकास दर के भी लगातार नीचे जाने की खबर भी आई है। कहना गलत न होगा कि अगस्त का महीना सरकार के लिए बड़ी परीक्षा की घड़ी साबित हुआ है।   

    

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!