दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! अगस्त के शुरुआती 10 दिनों में सामने आए 19 हजार से अधिक मामले

Edited By rajesh kumar,Updated: 11 Aug, 2022 07:09 PM

more than 19 thousand cases were reported in the first 10 days of august

दिल्ली में अगस्त महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही कोरोना वायरस संक्रमण के 19,760 मामले आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।

नई दिल्ली: दिल्ली में अगस्त महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही कोरोना वायरस संक्रमण के 19,760 मामले आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। इसके अलावा निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या में करीब 50 फीसदी का इज़ाफा हुआ है। दिल्ली में एक अगस्त को कोविड के 822 मामले मिले थे तथा संक्रमण दर 11.41 फीसदी थी जबकि दो लोगों की मौत हुई थी। दो अगस्त को दैनिक मामले 1506 आए थे और तीन संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई थी।

आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 10.63 फीसदी थी। इसके बाद तीन अगस्त को मामलों की संख्या दो हजार के पार चली गई थी और तब से आठ अगस्त को छोड़कर रोज़ाना दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर भी 20 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में पहले की तुलना में काफी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में बुधवार को कोविड के 2146 मामले मिले थे जो 180 दिन में सर्वाधिक थे तथा संक्रमण दर 17.83 फीसदी थी और आठ संक्रमितों की मौत हुई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में 13 फरवरी को संक्रमण के कारण 12 लोगों की मौत हुई थी। नौ अगस्त को दिल्ली में 2495 मामले मिले और संक्रमण दर 15.41 फीसदी थी तथा सात लोगों की जान गई थी। वहीं आठ आगस्त को 1372 मामले मिले थे, छह संक्रमितों की जान गई थी और संक्रमण दर 17.85 फीसदी थी जो 21 जनवरी के बाद सर्वाधिक थी। 21 जनवरी को संक्रमण दर 18.04 थी। दिल्ली में बुधवार तक कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,205 है जबकि एक अगस्त को 4274 लोग अपना इलाज करा रहे थे।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के कारण एक से 10 अगस्त के बीच 40 लोगों की मौत हुई है, जबकि जुलाई के आखिरी 10 दिन में कोरोना वायरस ने 14 लोगों की जान ली थी, यानी महामारी के कारण मौत होने के मामले में करीब तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या एक अगस्त 173 थी जो 10 अगस्त को बढ़कर 259 हो गई है। 10 अगस्त को 5549 मरीज घर में पृथक-वास में थे जबकि एक अगस्त को इनकी संख्या 3161 थी। दिल्ली में बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, कुल मामले 19,75,540 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 26,351 हो गई है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!