जम्मू-कश्मीर में 25 हजार अर्धसैनिक बलों की और होगी तैनाती

Edited By Yaspal,Updated: 02 Aug, 2019 05:58 AM

more than 25 000 paramilitary forces will be deployed in jammu and kashmir

गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अर्धसैनिकों बलों की तैनाती के एक हफ्ते बाद 25 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों की घाटी में स्थानांतरित करेगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, “सैनिकों ने गुरुवार से घाटी में पहुंचना शुरू कर...

नेशनल डेस्कः कश्मीर में सुरक्षा बलों की 280 से अधिक कंपनियां तैनात की जा रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों को शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों तथा घाटी की अन्य जगहों पर तैनात किया जा रहा है। इनमें अधिकतर सीआरपीएफ कर्मी हैं।
PunjabKesari
सूत्रों ने कहा कि इस तरह अचानक 280 से अधिक कंपनियों (28,000 सुरक्षा कर्मियों) को देर शाम तैनात किये जाने का कोई कारण नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश और बाहर निकलने के सभी रास्तों को केन्द्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को सौंप दिया गया है।
PunjabKesari
स्थानीय पुलिस की महज प्रतीकात्मक उपस्थिति है। स्थानीय निवासी घबराए हुए हैं और उन्होंने जरूरी सामान खरीदना शुरू कर दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि कश्मीर में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पिछले गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी पिछले हफ्ते सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!