Edited By Radhika,Updated: 04 Dec, 2024 02:04 PM
![mother turned witch brutally murdered 8 year old son](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_14_02_511491857murder1-ll.jpg)
आगरा में एक मां ही अपने बेटे के लिए डायन बन गई। एक मां ने अपने 8 साल के बेटे रौनक की हत्या कर दी। उक्त महिला को डर था कि कहीं उसका देवर से प्रेम संबंध का राज खुल न जाए, क्योंकि बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
नेशनल डेस्क: आगरा में एक मां ही अपने बेटे के लिए डायन बन गई। एक मां ने अपने 8 साल के बेटे रौनक की हत्या कर दी। उक्त महिला को डर था कि कहीं उसका देवर से प्रेम संबंध का राज खुल न जाए, क्योंकि बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। चाचा भतीजे को अपने कमरे में ले गया और हत्या कर दी। मां बाहर नजर रखे रही कि कोई आ नहीं जाए। पुलिस ने बालक की मां और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने पुलिस में केस करवाया दर्ज-
घटना को लेकर बताया जा रहा है नयापुरा निवासी करन सिंह का बेटा रौनक शुक्रवार शाम को 5 बजे लापता हुआ था। इस संबंध में पिता ने केस दर्ज करवाया। इसके बाद से सोमवार सुबह पड़ोसी के घर के पीछे एक बोरे में रौनक का शव मिला। बच्चे के सिर पर चोट के निशान और शरीर पर करब के पत्ते शरीर पर लगे थे। पुलिस के हाथ सुराग भी लगे। छत और सीढि़यों खून के निशान मिले। कमरे में रौनक की बनियान भी थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_03_196195498murder-3-.jpg)
चाचा के साथ मिलकर बनाई मारने की योजना-
इस मामले में जांच के आधार पर मृतक बच्चे के चाचा भानु कुमार को उठाया। उसका फोन चेक करने पर बच्चे की मां के साथ कुछ आपत्तिजनक वीडियो फुटेज मिले। पूछताछ के दौरान चाचा भानु ने बताया कि 4 साल से भाभी यशोदा से संबंध हैं। उस दिन वह अपनी भाभी के कमरे में गया। इस दौरान भतीजे ने उन्हें देख लिया। उन्हें लगा कि वह पिता को बता देगा। इस पर दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई।
टॉफी देने के बहाने किया कत्ल-
मां ने बेटे को टॉफी देने के बहाने चाचा के साथ भेजा। वहां कपड़े धोने वाली मोगरी के साथ उसके सिर पर कई वार किए। इसके बाद शव को सीढि़यों के पास रखे ड्रम पर रख दिया। अंधेरा होने पर शव को बोरे में रखकर मंझले भाई रवि के कमरे की छत पर रखी करब के नीचे छिपा दिया।