माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं को देगा 5 लाख का दुर्घटना बीमा

Edited By Yaspal,Updated: 13 Oct, 2018 10:32 PM

mother vaishno devi shrine board will give 5 lakh accidental insurance

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन सतपाल मलिक की अध्यक्षता में, माता भवन में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 63 वीं बैठक आयोजित की गई...

नेशनल डेस्कः माता देवी वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की शनिवार को राज्यभवन में 63 वीं बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता गर्वनर सत्यपाल मलिक ने की। बैठक में श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए श्रद्धालुओं के लिए समूह दुर्घटना को बढ़ाने की मंजूरी दी। अब तीर्थयात्रियों को 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा। 5 साल के कम आयु के तीर्थयात्रियों को 3 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा, मौजूदा वक्त में यह 1 लाख रुपए था।

PunjabKesari

बोर्ड की बैठक में कुछ अन्य फैसले भी लिए गए। माता वैष्णो भवन और भैरो घाटी के बीच आने-जाने वाले तीर्थयात्री अब रोप-वे सेवा का भी लाभ उठा पाएंगे। यह बीमा कवर प्रत्येक यात्रा के लिए उपलब्ध आकस्मिक कवर के अतिरिक्त होगा। यह बीमा तीर्थयात्री की यात्रा शुरू होने के साथ ही शुरू हो जाएगा।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार बीमा का खर्च प्रीमियम बोर्ड उठाएगा और बीमा कवर को 8 वर्षों के अंतराल के बाद अपग्रेड किया गया है। बैठक में डॉ एस एस ब्लोरेरिया, डॉ अशोक भान, एच एल मेनी, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रमोद कोहली, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) शिव कुमार शर्मा और बी बी व्यास, सभी बोर्ड सदस्यों ने भाग लिया था। 


PunjabKesari
बी वी आर सुब्रह्मण्यम, मुख्य सचिव; राज्यपाल के प्रधान सचिव उमर नरुला, श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज गुप्ता, श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एम के कुमार और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग नामित सिमरदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!