मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसा: मोटरमैन की सूझबूझ से बची सैकड़ों लोगों की जान

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Jul, 2018 04:34 PM

motorman saved many lives during bridge collapse

मुंबई के उपनगर अंधेरी में भारी बारिश के कारण आज सुबह फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूट कर रेल की पटरियों पर गिर गया जिसके कारण पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों की आवाजाही अवरूद्ध हुई। यह हादसा काफी भयावह हो सकता था अगर उस दौरान वहां से कोई ट्रेन गुजरती।

मुंबईः मुंबई के उपनगर अंधेरी में भारी बारिश के कारण आज सुबह फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूट कर रेल की पटरियों पर गिर गया जिसके कारण पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों की आवाजाही अवरूद्ध हुई। यह हादसा काफी भयावह हो सकता था अगर उस दौरान वहां से कोई ट्रेन गुजरती। लेकिन लोकल के मोटरमैन चंद्रकांत सावंत ने अपनी सूझबूझ से इस बड़े हादसे को टाल दिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। दरअसल यह ट्रेन बोरीवली से चर्चगेट की तरफ जा रही थी। ट्रेन अंधेरी से कुछ आगे बढ़ी ही थी कि मोटरमैन ने फुटओवर ब्रिज गिरते हुए देख लिया। तब ट्रेन ब्रिज से करीब 50 मीटर की दूरी पर थी।
PunjabKesari
सावंत ने बताया कि उन्होंने  फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरते हुए देख लिया था इसलिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए। सावंत ने अपनी इस सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बचाई है। निकाय सूत्रों ने बताया कि हादसे में छह लोगों के घायल होने की सूचना है। मुंबई में सुबह-सुबह कार्यालय जाने वालों के लिए लोकल ट्रेन लाइफलाइन की तरह है। ऐसे में पुल का एक हिस्सा टूटने और लोकल ट्रेनों की आवाजाही अवरूद्ध होने से दफ्तर जाने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत आई है।
PunjabKesari
लोकल ट्रेनें नहीं चलने के कारण मुंबई के लोकप्रिय डब्बा वालों ने भी लोगों तक टिफिन पहुंचाने में असमर्थता जताई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के पुलिस आयुक्त को सुचारू यातायात सेवा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और वृहन्न मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी बस सेवा में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!