पित्रोदा ने 1984 के दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़का है: नकवी

Edited By Anil dev,Updated: 10 May, 2019 05:52 PM

mukhtar abbas naqvi congress sam pitroda rahul gandhi

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणियों के लिए उनकी निंदा की और कहा कि उन्होंने इस त्रासदी के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़का है। कांग्रेस को मानसिक रूप से दिवालिया...

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणियों के लिए उनकी निंदा की और कहा कि उन्होंने इस त्रासदी के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़का है। कांग्रेस को मानसिक रूप से दिवालिया बुद्धिजीवियों के दल के रूप में बताते हुए नकवी ने आरोप लगाया कि पित्रोदा की टिप्पणियों पर अपनी आपराधिक चुप्पी के जरिए विपक्षी पार्टी एक बार फिर 1984 में सिखों की नृशंस हत्याओं को न्यायोचित ठहराने का प्रयास कर रही है। 

नकवी ने साधा कांग्रेस नेताओं पर निशाना
नकवी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गुरू पित्रोदा ने 1984 सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़का है। नरेंद्र मोदी को एक कमजोर प्रधानमंत्री बताने के लिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली की सत्ता के गलियारों से बिचौलियों को बाहर निकाल दिया, पाकिस्तान की आतंकवाद की फैक्ट्री को बेनकाब किया और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने में सफल रहे। 

भारतीय सुरक्षा बलों ने सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवादियों का किया खात्मा 
नकवी ने पत्रकारों से कहा कि मोदी ने अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी समूहों के नापाक इरादों को नाकाम किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के जरिए आतंकवादियों का खात्मा किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व द्वारा किए गए विकास कार्यों को स्वीकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें अपशब्द कहकर उनकी गरिमा और प्रतिबद्धता को कमजोर नहीं कर सकती है। गौरतलब है कि 1984 के दंगों के बारे में पूछे जाने पर पित्रोदा ने कथित तौर पर कहा था, 84 में हुआ तो हुआ।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!