इमरान को अपने लोगों की चिंता करनी चाहिए, हमारे देश में हर कोई सुरक्षित: नकवी

Edited By Anil dev,Updated: 27 Dec, 2018 06:16 PM

mukhtar abbas naqvi pakistan imran khan naseeruddin shah

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारत में अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार के संबंध में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारत में अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार के संबंध में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं और उन्हें अपने देश के लोगों के बारे में चिंता करनी चाहिए। इमरान खान ने एक सप्ताह के अंदर दो बार भारत में और अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार की तुलना की है। इसके बाद नकवी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। नकवी ने कहा कि एक ऐसे गैर-धर्मनिरपेक्ष देश के अल्पसंख्यकों के बारे में चर्चा करना, जहां ज्यादातर तानाशाही सरकारें रही हैं और कट्टरपंथी ताकतें समानांतर सरकारें चलाती रही हैं, हास्यास्पद ही है। 

भारत और भारतीयों के डीएनए में हैं सहिष्णुता
इमरान की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘ बेहतर होगा कि वह अपने ही देश के लोगों की चिंता करें। हमारे देश में, हर कोई सुरक्षित है और प्रगति कर रहा है। हमारा संविधान उनकी सुरक्षा की गारंटी है। सहिष्णुता भारत और भारतीयों के डीएनए में है।’’ असहिष्णुता को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा, ‘‘भारत सबसे सहिष्णु देश है। अल्पसंख्यकों सहित समाज का हर वर्ग सुरक्षित है। वे संवैधानिक रूप से सुरक्षित हैं और उनके धार्मिक अधिकार भी सुरक्षित हैं। सभी क्षेत्रों में अल्पसंख्यक तेज गति से प्रगति कर रहे हैं।’’ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी पर मंत्री ने कहा कि शायद अभिनेता का आशय कुछ और था और इसे दूसरे तरीके से समझा गया। हालांकि, नकवी ने आगाह किया कि इस तरह के चलता या ढीले बयान का इस्तेमाल भारत विरोधी ताकतों द्वारा किया जा सकता है। ‘‘इसलिए हमें ऐसी चीजों से बचना चाहिए। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!