मामला पूर्व नेवी अफसर की पिटाई काः शिवसेना नेता कमलेश कदम समेत अब तक 4 लोग गिरफ्तार

Edited By Pardeep,Updated: 12 Sep, 2020 05:55 AM

mumbai 4 people arrested till date for assault on former navy officer

मुंबई में एक पूर्व नेवी ऑफिसर की कथित तौर पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं की तरफ से बुरी तरह से पिटाई का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस ने आनन-फानन में एक्शन लेते हुए अधिकारी पर हुए हमले के सिलसिले में शिवसेना के कमलेश कदम

मुंबईः मुंबई में एक पूर्व नेवी ऑफिसर की कथित तौर पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं की तरफ से बुरी तरह से पिटाई का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस ने आनन-फानन में एक्शन लेते हुए अधिकारी पर हुए हमले के सिलसिले में शिवसेना के कमलेश कदम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
PunjabKesari
मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में कमलेश कदम और उनके 8-10 साथियों के खिलाफ नौसेना के पूर्व अधिकारी की पिटाई करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। जिसके बाद पुलिस ने कदम समेत अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
PunjabKesari
पूर्व नेवी ऑफिसर का नाम मदन शर्मा है और उनकी बस इतनी गुस्ताखी थी कि उन्होंने एक कार्टून को व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड कर दिया था। पूर्व नेवी ऑफिसर ने कहा- "एक मैसेज जिसे मैने फॉरवर्ड किया था उसके बाद मेरे पास धमकियां भरी कॉल्स आ रही थीं। आज करीब 8-10 लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया और बुरी तरह से पिटाई की। मैंने पूरा जीवन राष्ट्र के लिए काम किया है। एक ऐसी सरकार नहीं होनी चाहिए। "  
PunjabKesari
पूर्व नेवी ऑफिसर की बेटी डॉक्टर शीला शर्मा ने कहा- उनके पास मैसेज फॉरवर्ड करने के बाद धमकी भरी कॉल्स आईं। शिवसेना के कई कार्यकर्ताओं ने उनकी बुरी तरह से पिटाई की। उसके बाद पुलिस हमारे घर आई और हमारे पिता को अपने साथ लेकर गई। हमने एक एफआईआर दर्ज कराई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!