मुंबई एयरपोर्ट ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 980 फ्लाइट्स का अराइवल और लैंडिंग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Feb, 2018 02:38 AM

mumbai airport break records 980 flights in 24 hours arrivals and landing

दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शामिल मुंबई एयरपोर्ट ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक गत 20 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट ने 24 घंटे में 980 फ्लाइट के अराइवल और लैंडिंग का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा करके मुंबई एयरपोर्ट ने खुद...

मुंबई: दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शामिल मुंबई एयरपोर्ट ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक गत 20 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट ने 24 घंटे में 980 फ्लाइट के अराइवल और लैंडिंग का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा करके मुंबई एयरपोर्ट ने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 6 दिसंबर को इस एयरपोर्ट पर 974 फ्लाइट्स की लैंडिंग हुई थी। 

भारत के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट की यह संख्या यूके के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट में लैंडिंग और अराइवल की संख्या के करीब पहुंच गई है। हालांकि गैटविक एयरपोर्ट अब भी दुनिया का सबसे ज्यादा क्षमता वाला सिंगल रनवे एयरपोर्ट है। 

आंकड़ों की मानें तो यूके का एयरपोर्ट कोऑर्डिनेशन लिमिटेड गैटविक सिंगल रनवे की 2018 में गर्मी के मौसम में 870 फ्लाइट्स रोज की क्षमता है। गैटविक एयरपोर्ट में सुबह 5 बजे से लेकर आधी रात तक सिर्फ 19 घंटे फ्लाइट्स चलती हैं लेकिन मुंबई एयरपोर्ट में 24 घंटे में काम होता है। 

इस मामले के लेकर मुंबई एयरपोर्ट के ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि यहां पर आने वाले विमानों के लिए एक मुख्य रनवे है। जबकि एक दूसरा छोटा रनवे भी है, जहां से एक घंटे में केवल एक या दो ही फ्लाइट्स को कंट्रोल करने का काम किया जा सकता है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!