4 दिन बाद शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मुख्य रनवे, हटाया गया स्पाइस जेट का विमान

Edited By Anil dev,Updated: 05 Jul, 2019 07:06 PM

mumbai airport spicejet aircraft boeing 737

छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य रनवे को आखिरकार चार दिन बाद शुक्रवार को पूरी तरह से खोल दिया गया। शुक्रवार सुबह ही यहां मुंबई में आई भारी बारिश के बाद फिसले स्पाइस जेट के विमान को हटाया गया था

मुंबईः छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य रनवे को आखिरकार चार दिन बाद शुक्रवार को पूरी तरह से खोल दिया गया। शुक्रवार सुबह ही यहां मुंबई में आई भारी बारिश के बाद फिसले स्पाइस जेट के विमान को हटाया गया था। एयर इंडिया के कर्मचारियों के प्रयास से इसे हटाया जा सका।
PunjabKesari
मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे और घास वाले क्षेत्र के बीच सोमवार रात से फंसे ‘स्पाइसजेट' के विमान बोईंग 737 को गुरुवार को खींच कर वापस रनवे पर लाया गया। खराब मौसम के कारण उतरते वक्त विमान रनवे से फिसलते हुआ नीचे उतर घास में फंस गया था। इस कारण हवाई अड्डे का मुख्य रनवे सोमवार रात से ही बंद था।
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा अपने ‘सेकेंडरी रनवे' से काम चला रहा था जहां से एक घंटे में केवल 35 विमानों का परिचालन संभव है। जबकि मुख्य रनवे से प्रतिघंटा 48 विमानों का परिचालन हो सकता है। ‘एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड' की एक टीम मंगलवार दोपहर से ही विमान को हटाने के काम में जुटी थी।
PunjabKesari
‘मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड' के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि रनवे 09/27 में फंसे स्पाइसजेट के विमान को रात 11 बजकर 10 मिनट पर वापस रनवे पर खींच लिया गया। प्रवक्ता ने हालांकि यह नहीं बताया कि मुख्य रनवे से विमानों का परिचालन कब से शुरू होगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!